साक्ष्य मिटाने में माता-पिता को भेजा जेल

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : पत्नी को मारने के बाद खुद को गोली से उड़ाने वाले युवक का अपने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Aug 2018 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 04 Aug 2018 06:05 PM (IST)
साक्ष्य मिटाने में माता-पिता को भेजा जेल
साक्ष्य मिटाने में माता-पिता को भेजा जेल

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : पत्नी को मारने के बाद खुद को गोली से उड़ाने वाले युवक का अपने पिता से कार व घोड़े की खरीद को लेकर भी विवाद चल रहा था। संपत्ति के लिए घमासान के साथ यह कारण भी खुदकशी की वजह बनने की चर्चाएं हैं। बेटा बोलेरो कार लेने की जिद पर अड़ा था जबकि पिता की चाहत घोड़ा खरीदने की थी। उधर, घटना के बाद साक्ष्य मिटाने के आरोप में पुलिस ने मां ललिता देवी व पिता राज नारायण को जेल भेज दिया है। अन्य ¨बदुओं पर पड़ताल तेज की गई है।

कर्वी कोतवाली अंतर्गत गढ़ीवा गांव में शुक्रवार को राज नारायण यादव के पुत्र विक्रम ¨सह यादव ने अपनी पत्नी राजा बेटी की गोली मार कर हत्या करने के बाद खुद भी जान दे दी थी। पत्नी की कनपटी व खुद के सीने पर गोली मारकर जान देने के मामले में पहले हत्या फिर सुसाइड नोट मिलने से खुदकशी की बात सामने आई थी। घटनास्थल से कुछ दूर गोली मारने में इस्तेमाल की गई रायफल भी मिली थी। 20 लाख की बेची थी जमीन

राज नारायण ने कुछ दिन पहले 20 लाख रुपये में खेत बेचा था। इससे वह घोड़ा खरीदना चाहता था जबकि उनका बेटा विक्रम एक बोलेरो खरीदने की जिद पर अड़ा था। इसी को लेकर दोनों के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़ा भी हो रहा था। चर्चा है कि घटना के दो दिन पहले राज नारायण घोड़ा खरीद लाया था। इसको लेकर विवाद बढ़ने के बेटे ने इस घटना को अंजाम दे दिया। नहीं जले चूल्हे, हर तरफ मातम

प्रताड़ना व उकसाने का मुकदमा

राजा बेटी के पिता ¨बदा प्रसाद यादव निवासी सेहरिन थाना बहिलपुरवा ने कोतवाली में अपने समधी राज नारायण व उनकी पत्नी ललिता देवी के खिलाफ बेटी और दामाद को प्रताड़ित करने व खुदकशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शनिवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो वहां ग्रामीणों व परिजनों की भीड़ लगी रही।

chat bot
आपका साथी