प्रधानी के लिए विधायक व सांसद जैसे वादे ..

जागरण संवाददाता चित्रकूट चुनाव मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े घोषणा पत्र चलन बन गए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 04:37 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 04:37 PM (IST)
प्रधानी के लिए विधायक व सांसद जैसे वादे ..
प्रधानी के लिए विधायक व सांसद जैसे वादे ..

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : चुनाव मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े घोषणा पत्र चलन बन गए हैं। जो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी देखने को मिल रहा है। गांव को सरकार के मुखिया बनने के लिए युवा प्रत्याशी ऐसे वादे कर रहे है जैसे कि विधायक और सांसद के लिए नेता करते हैं।

ग्रामीण राजनीति में युवाओं का अंदाज निराला है व लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। होर्डिंग, कलेंडर, पोस्टर पर तस्वीरों के साथ मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे भी लिखे गए हैं। घोषणा पत्र में सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभों का वादा प्रमुखता से है। गवई राजनीति में बुजुर्ग प्रत्याशी परंपरागत, जातीय वोटरों के भरोसे हैं। तो युवा घोषणा पत्र से लुभाने की जुगत में हैं। उसमें ऐसे भी वादे किए गए है तो प्रधान नहीं करा सकता है। प्रधानी के चुनाव में घोषणा पत्र इन दिनों चर्चा का विषय बने हैं।जिन्हें पढ़कर वोटर सवाल भी कर रहे हैं और प्रत्याशी उनकी जिज्ञासा को दूर करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

------------------------

घोषणा पत्र में ऐसे-ऐसे वादे

- गांव की प्रत्येक गरीब कन्या के शादी में 50 हजार की मदद।

-आपात काल स्थिति में एक लाख रुपये तक धन उपलब्ध कराने।

- गांव में शुद्ध जल के लिए प्रत्येक घर में नल लगवाने।

- बेरोजगारों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने।

-गरीबों के लिए आवास व रोजगार की मुहैया कराने।

-गांव में सड़क, बिजली, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था।

- हर गांव में निश्शुल्क कोचिग की व्यवस्था कराने।

- सभी बड़े गांव को सीसीटीवी कैमरा से लैस करने।

chat bot
आपका साथी