दो प्रांतों की पुलिस बेनतीजा, बदमाश बदल रहे ठिकाना

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : मध्य प्रदेश के सतना जिला अंतर्गत नया गांव थाना क्षेत्र में सद्गुरु सेवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 05:35 PM (IST)
दो प्रांतों की पुलिस बेनतीजा, बदमाश बदल रहे ठिकाना
दो प्रांतों की पुलिस बेनतीजा, बदमाश बदल रहे ठिकाना

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : मध्य प्रदेश के सतना जिला अंतर्गत नया गांव थाना क्षेत्र में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की ओर से संचालित सद्गुरु पब्लिक स्कूल से अगवा आयुर्वेदिक तेल कारोबारी के जुड़वां बेटों का छह दिन बाद भी पुलिस कुछ पता नहीं लगा सकी है। एमपी के साथ यूपी पुलिस की 26 टीमें लगातार खोजबीन के बावजूद बेनतीजा हैं। अब पुलिस संग लोग भी मानने लगे हैं कि बदमाश दो कदम आगे हैं। पुलिस की गतिविधियों से पहले ठिकाना बदल रहे हैं।

मंगलवार को रामघाट सीतापुर चित्रकूट निवासी तेल व्यापारी ब्रजेश रावत के पांच वर्षीय जुड़वां पुत्र प्रियांश और श्रेयांश के अपहरण कांड में दो सूबों की पुलिस फेल साबित हुई है। करीब 150 घंटे से दोनों मासूम बदमाशों के चंगुल में हैं और पुलिस सिर्फ हाथ पैर मार रही है। कई बार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने, दर्जनों को उठा कर पूछताछ करने पर भी कोई कामयाबी नहीं मिली है। अधिकारी भी अब दबी जुबान स्वीकार कर रहे हैं कि बदमाश पुलिस से दो कदम आगे हैं। जिस जगह से उन्होंने अपहरण किया था, वह भी सुरक्षित स्थल है। छुट्टी के समय वहां से निकलना आसान था। अब मुंह बांध कर कहीं भी आना-जाना आम बात है। वह ठिकाने बदलकर बच निकल रहे हैं। एसपी सतना संतोष ¨सह गौर ने कहा कि अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगी पुलिस टीमों को कुछ पुख्ता सुराग मिले हैं। अब जिस दिशा में काम हो रहा है, उससे जल्द बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी