शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

जागरण संवाददाता चित्रकूट माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने शुक्रवार को धरना देकर शिक्षा मं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:29 PM (IST)
शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना
शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने शुक्रवार को धरना देकर शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआइओएस को सौंपा।

जिलाध्यक्ष अनूप कुमार शुक्ल के नेतृत्व में दिए गए धरने में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा एवं प्रदेशीय संरक्षक धनुषधारी शुक्ला व कमलाकांत मिश्रा उपस्थित रहे। धरने में संगठन की प्रमुख मांग शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति, राजकीय कर्मचारियों के समान 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नकदीकरण, चिकित्सा सुविधा, प्रबंध समिति में प्रतिनिधित्व, लिपिक पद पर पदोन्नति में सीसीसी का प्रावधान समाप्त किए जाने, हाई स्कूल विद्यालयों के लिपिकों को इंटरमीडिएट के सहायक लिपिक के बराबर वेतन दिए जाने, अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने, पदोन्नत में एक वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने एवं लिपिक/चतुर्थ श्रेणी की नियुक्तियों पर लगी रोक हटाई जाने संबंधी शिक्षा मंत्री को संबोधित नौ बिदुओं का मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रेषित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि शिक्षणेत्तर कर्मचारी जागरूक नहीं रहेगा तो वर्तमान सरकार नगर प्रतिकर भत्ता और परिवार कल्याण भत्ते की भांति अन्य भत्ते समाप्त करने का कार्य करेगी, ऐसी स्थिति में अपनी सेवा सुरक्षा करने एवं अपनी मांगों को पूर्ण कराने के लिए सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागीदारी की आवश्यकता है। प्रशून पाठक, हरिओम त्रिपाठी, रामगोपाल, संजय शुक्ला, बाबूलाल वर्मा, मान सिंह, शिवकुमार, राकेश कुमार, महेंद्र यादव, पुष्पेंद्र सिंह, ललक यादव, मनोज सिंह, संजय कुमार, राकेश कुमार, पवन कुमार, रमेश कुमार, शिवाधार पांडेय, हेमराज, नत्थू प्रसाद, राजाराम, अशोक गुप्ता, दशरथ सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी