राजापुर में मोबाइल से रोशनी, राष्ट्रवाद की बही धारा

????? ?????? ???????/???????? (????????) ??????? ????? ??? ???????? ???????? ?? ??? ?????? ?? 11 ?? 12 ??? ?????? ????? ????? ?? ???? ?? ??? ??? ???? ???? ?? ???? ????? ???? ???? ?? ????? ????? ?????? ???? ???? ?????? 7.20 ??? ???? ?? ???? ???? ?? ???? ??? ?????? ?? ?????? ??? ???? ?????? ?? ????? ???? ?? ?????? ?? ????? ???? ????? ??? ???? ?? ???????? ????? ?? ??? ?? ? ????? ??? ????? ?? ?? ??? ??????? ??????? ???? ?????? ??? ????? ???????? ?? ??? ?????? 390 ?? ???? ???? ??????? ????? ??????

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:16 AM (IST)
राजापुर में मोबाइल से रोशनी, राष्ट्रवाद की बही धारा
राजापुर में मोबाइल से रोशनी, राष्ट्रवाद की बही धारा

संवाद सहयोगी, राजापुर/मानिकपुर (चित्रकूट) : राजापुर कस्बे में प्राथमिक विद्यालय के भाग संख्या दस, 11 और 12 में मोबाइल जलाकर रोशनी कर पड़ी तब वोट पड़ सके। यहां पर सुबह मतदान शुरू होने के दौरान बिजली समस्या रही। इससे वोटिग 7.20 बजे शुरू हो सकी। बादल के कारण कुछ अंधेरे की स्थिति बनी रही। मोबाइल की रोशनी करने से दिक्कत का सामना करना पड़ा। उधर, पाठा और मानिकपुर कस्बे के साथ, मऊ व बरगढ़ में घूंघट की ओट में महिलाएं निकलीं। लंबी कतारें लगी रहीं। मानिकपुर के बूथ संख्या 390 पर सबसे अधिक महिलाएं दिखाई पड़ीं। बूथों पर डटी रहीं स्वास्थ्य टीमें

बूथों पर स्वास्थ्य टीमें मुस्तैदी के साथ डटी रहीं। प्राथमिक विद्यालय सरहट के बूथ संख्या 390 में दवाएं वितरित की गईं। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय खरौंध में भी टीम मुस्तैद नजर आई। स्वीप टीमों ने भी अपना दायित्व बखूभी निभाया। डीएम शेषमणि पांडेय ने उनकी सराहना की। युवाओं में छाया पीओके व धारा 370

उपचुनाव में युवाओं के अंदर पीओके पर हमला और धारा 370 का क्रेज दिखाई पड़ा। वोट डालने में उनके अंदर का उत्साह साफ नजर आया। मानिकपुर कस्बे में अंजू गुप्ता, ऊषा जायसवाल, नेहा गुप्ता व लालिमा गुप्ता ने कहा कि जातिपात से हटकर लोगों को राष्ट्रहित में काम करना चाहिए। अभी जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35-ए हटी है। अब पीओके को लेकर काम शुरू हो गया है। राष्ट्रवाद की यही मुहिम देश को दुनिया में और मजबूत बनाएगी।

chat bot
आपका साथी