नर्मदा से जोड़ी जाए मंदाकिनी, हो पर्यटन विकास

जागरण संवाददाता, चित्रकूट: मुख्यमंत्री के आगमन पर गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने मांगों से संब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 12 Apr 2018 11:25 PM (IST)
नर्मदा से जोड़ी जाए मंदाकिनी, हो पर्यटन विकास
नर्मदा से जोड़ी जाए मंदाकिनी, हो पर्यटन विकास

जागरण संवाददाता, चित्रकूट: मुख्यमंत्री के आगमन पर गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपे। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा ने अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग की। वहीं बुंदेली सेना ने नर्मदा नदी से पयस्वनी नदी को जोड़ने के लिए आवाज उठाई। कई संगठनों ने यहां के लघु, सीमांत किसानों का दायरा बढ़ाए जाने की मांग की।

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत ¨सह ने सीएम को दिए गए ज्ञापन में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएमओ आफिस के पुराने भवन में स्थानांतरित करने और पोस्टमार्टम हाउस के बाहर टीनशेड लगवाने और ठंडा पेयजल की व्यवस्था करने की मांग उठाई। इसके अलावा बुंदेली सेना ने सतना तक आने वाली नर्मदा नदी से मंदाकिनी को जोड़ने, मंदाकिनी को बचाने और वर्षा जल संचय की दिशा में कार्ययोजना बनाने, रामघाट और बूड़े हनुमान जी के पास मंदाकिनी में सीधे गिर रहे नालों की रोकथाम करने, बंधोइन बांध के टूटे गाटरों की मरम्मत कराने, मंदाकिनी के साथ साथ बो¨रग के जरिए पेयजलापूर्ति कराने के लिए, मुक्तिधाम स्थलों के पास छायादार शेड बनवाने, तीर्थक्षेत्र के महर्षि आश्रम, परानू बाबा, मड़फा मंदिर, शबरी प्रपात सहित प्रमुख दस स्थलों का पर्यटन की ²ष्टि से विकास करने की मांग की। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद मिश्र ने ज्ञापन देकर अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग उठाई।

chat bot
आपका साथी