सीएससी केंद्रो से हुआ मन की बात का सीधा प्रसारण

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का रविवार को सीधा प्रसारण्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Apr 2018 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 29 Apr 2018 11:37 PM (IST)
सीएससी केंद्रो से हुआ मन की बात का सीधा प्रसारण
सीएससी केंद्रो से हुआ मन की बात का सीधा प्रसारण

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का रविवार को सीधा प्रसारण सीएससी केन्द्रों के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायतो में किया गया। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के मन की बात को बड़ी की गंभीरता से सुना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीवीजन व रेडियो के माध्यम से मन की बात रविवार की। जिसका सीधा प्रसारण किया किया गया ताकि पीएम के मन की बात जनता तक पंहुचे। जनपद के समस्त सीएससी केन्द्रो में इसका प्रसारण हुआ। कार्यक्रम के संचालन हेतु ग्राम बरवारा में उपस्थित सीएससी जिला समंवयक बदरूददीन खान ने भारत सरकार द्वारा संचालित सेवायें जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, बीमा, वाई-फाई की जानकारी दी गयी। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि आप डिजिटल इंडिया के माध्यम से अनेक सेवाओं का लाभ ग्रामीण स्तर पर ही ले सकते है। इसके लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत में डिजिटल सेवा केन्द्र संचालक नामित है, जो आपको शासकीय सेवाओं की जानकारी व लाभ पहुंचाते हैं। डिजिटल सेवा केन्द्र संचालक राजेन्द्र ¨सह ने बताया कि मन की बात का यह प्रसारण 43 वां संस्करण है, इस प्रसारण के द्वारा प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपने विचार व्यक्त किये हैं। इस मौके पर उपस्थित जिला प्रबंधक रवि वर्मा व मनीष ¨सह ने ग्राम बरवारा में प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के प्रशिक्षणार्थियों को पुरूस्कार स्वरूप सीएससी कैप आदि वितरित किये। संचालक हेमेन्द्र ¨सह द्वारा ग्राम बक्टा बुजुर्ग, गौरीदत्त त्रिपाठी रूपौली, अखिल कसहाई, भौंरी, देवकली सहित कई ग्राम पंचातयों में किया।

chat bot
आपका साथी