मवई गांव में दारोगा ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा

संवाद सहयोगी, मऊ (चित्रकूट) : मऊ थाने में तैनात दारोगा ने अनुसूचित जाति की महिलाओं को घर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 10:21 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 10:21 PM (IST)
मवई गांव में दारोगा ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा
मवई गांव में दारोगा ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा

संवाद सहयोगी, मऊ (चित्रकूट) : मऊ थाने में तैनात दारोगा ने अनुसूचित जाति की महिलाओं को घर पर घुसकर पीटा। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने प्रभारी निरीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है। शुक्रवार को एसपी से मिलने की तैयारी है। हालांकि प्रभारी निरीक्षक ने मामले को बेबुनियाद करार दिया है।

मामला मऊ थाना के मवई गांव का है। अनुसूचित जाति की महिला सुधा कोटार्य पत्नी श्रीराम ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा है कि बुधवार रात हल्का इंचार्ज एसआई अवधेश मिश्रा अपने दो सिपाहियों के साथ घर आए। लात मारकर घर का दरवाजा खोलने के साथ गली-गलौज की। विरोध पर कई थप्पड़ जड़ दिए। दूसरे कमरे में उसकी देवरानी बबिता सो रही थी। उसके साथ भी मारपीट की। गाली गलौज कर ससुर को पूछा। कुछ न बताने पर पुलिस वालों ने धक्का दे दिया। इससे चेहरे पर चोट आई है। निर्दोष पति को पुलिस अपने साथ ले गई है। डर की वजह से गांव के बाहर रात बितानी पड़ी। वहीं, प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ संत शरण ¨सह ने बताया आरोप गलत हैं। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए फर्जी आरोप लगाए हैं। मामला दो पक्षों में विवाद व शांति भंग की आशंका का है। इसमें राम बाबू पांडेय व श्रीराम कोरी के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। बताया कि दीपक कुमार गुप्ता पुत्र नर्मदा प्रसाद गुप्ता निवासी मवई कला ने भानु पांडेय, सुभाष पांडेय, राम बाबू पांडेय व श्रीराम कोरी के विरुद्ध एनसीआर लिखवाई है।

chat bot
आपका साथी