चित्रकूट में ट्रक से टकराई दिव्यांग बच्चों से भरी स्कूल वैन, मच गई चीख पुकार Chitrakoot News

झांसी-मीरजापुर मार्ग पर अमानपुर गांव के पास हादसा हुआ है तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 25 Jul 2019 03:46 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2019 03:46 PM (IST)
चित्रकूट में ट्रक से टकराई दिव्यांग बच्चों से भरी स्कूल वैन, मच गई चीख पुकार Chitrakoot News
चित्रकूट में ट्रक से टकराई दिव्यांग बच्चों से भरी स्कूल वैन, मच गई चीख पुकार Chitrakoot News

चित्रकूट, जेएनएन। कर्वी कोतवाली अंतर्गत झांसी-मीरजापुर राजमार्ग पर दिव्यांग बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में चालक को मामूली चोटें आईं, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां परिजनों के पहुंचते ही चीख पुकार मच गई।

शिवरामपुर में दिव्यांग जन कल्याण विभाग की ओर से बचपन डे केयर स्कूल संचालित है। गुरुवार को स्कूल में छुट्टी के बाद वैन में बच्चों को बिठाकर घर छोडऩे के लिए चालक निकला था। वैन में करीब 14 बच्चे सवार थे। दोपहर करीब तीन बजे झांसी-मीरजापुर मार्ग पर वैन अभी अमानपुर गांव के पास पहुंची थी। इस बीच वैन की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में वैन सवार 11 वर्षीय रवि शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला निवासी तरौहां कर्वी, 12 वर्षीय दीपक पुत्र कैलाश और 13 वर्षीय अबू बकर पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी पुरानी बाजार गंभीर रूप से घायल हो गए। वैन में सवार बाकी बच्चों व चालक को मामूली चोंट आई। हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों के ठहर जाने से जाम की स्थिति बन गई।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। इसके बाद बदहवास हालत में परिजन अस्पताल पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक के तेज रफ्तार व लापरवाही से वैन चलाने के कारण हादसा हुआ। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, वैन और ट्रक को कब्जे में लिया गया है।

chat bot
आपका साथी