छूटे गांवों को मिले विद्युतीकरण का सौभाग्य

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिला विद्युत समिति की प्रथम बैठक शनिवार को आयोजित की गई। जिसमें

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 May 2018 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 12 May 2018 10:46 PM (IST)
छूटे गांवों को मिले विद्युतीकरण का सौभाग्य
छूटे गांवों को मिले विद्युतीकरण का सौभाग्य

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिला विद्युत समिति की प्रथम बैठक शनिवार को आयोजित की गई। जिसमें ग्रामों के विद्युतीकरण की प्रगति, सौभाग्य योजना की प्रगति, ग्राम स्वराज अभियान की प्रगति, आईपीडीएस योजना एवं 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्रों पर विस्तार से चर्चा हुई।

अधिशाषी अभियंता विद्युत अनिल कुमार दुबे ने बताया कि विद्युतीकरण हेतु 1632 गांव एवं मजरों का सर्वे किया गया था जिसमें 1196 मजरों के सापेक्ष 1000 मजरों का विद्युतीकरण किया गया 134 पर कार्य चल रहा है। 62 पर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए गए। 355 ग्रामों के सापेक्ष 274 में विद्युतीकरण किया जा चुका है अवशेष पर कार्य चल रहा है। सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने कहा कि विद्युतीकरण के नाम पर लोगों से वसूली कतई न की जाय। शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिन ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू नहीं किया गया है वहां जल्द प्रारम्भ कर दिया जाय। काम शुरू होने के पूर्व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि जो गांव मजरे विद्युतीकरण से छूट गये हों उन्हें देख लें कि किसी अन्य योजना से आच्छादित तो नहीं हैं। यदि नहीं हैं तो सौभाग्य योजना से आच्छादित करायें। जिन ग्राम पंचायत में विद्युत सब स्टेशन बनाये जा रहे हैं उन्हें समयबद्धता के अनुसार पूरा करें। लमियारी, वीरधुमाई, ममसी गड़ौली, हरिसनपुर आदि ग्रामों को सरधुआ फीडर से जोड़ा जाय। सदर विधायक चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि जो कम्पनियां कार्य कर रही हैं उनमें श्रमिकों को बढ़ाकर कार्य को तत्काल पूरा किया जाय। मानिकपुर विधायक आरके ¨सह पटेल ने कहा कि जिन ग्रामों व मजरों में विद्युतीकरण हो गया है वहां पर विद्युत आपूर्ति चालू की जाय ताकि तारों को कोई काट न सकें। कैलहा में बन रहे विद्युत उपकेन्द्र में बाउण्ड्री का कार्य चल रहा है जिसे समय से पूरा कराएं। कार्यदायी संस्था द्वारा जिन ग्रामों का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर दिया गया हो उन्हें विद्युत विभाग को हैण्डओवर कर दिया जाय। जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि जहां पर सब स्टेशन बनाना हो उसके लिए जमीन उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि कसहाई से मानिकपुर के बीच में कोई सब स्टेशन नहीं है। सरैंया में जो फीडर बन रहा है उसे दो महीने के अंदर बनाकर शुरू किया जाय।

chat bot
आपका साथी