सड़क निर्माण में अभी भी बाधा बने विद्युत पोल

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : तपोभूमि के सड़क चौडीकरण में विभागीय अतिक्रमण खत्म होने का ना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 10:01 PM (IST)
सड़क निर्माण में अभी भी बाधा बने विद्युत पोल
सड़क निर्माण में अभी भी बाधा बने विद्युत पोल

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : तपोभूमि के सड़क चौडीकरण में विभागीय अतिक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। खास कर विद्युत विभाग अपने खंभे हटाने में पूरी तरह लापरवाह है। जिससे निर्माण कार्य को गति नहीं मिल रही है। जबकि लोक निर्माण विभाग काफी पहले ही विद्युत विभाग को खंभे सि¨फ्टग के लिए धनराशि दे चुका है।

137 करोड़ रुपये से तपोभूमि को जोड़ने वाली बेड़ी पुलिया-रामघाट, यूपीटी-पीलीकोठी, शिवरामपुर-सीतापुर और शिवरामपुर-खोही मार्ग को फोर लेन किया जा रहा है। अभी बेड़ी पुलिया-रामघाट मार्ग का ही विभागीय अतिक्रमण यानी विद्युत पोल, पेयजल पाइप लाइन और पेड़ हटाने का काम लगभग पूरा हुआ है जबकि तीन सड़कों में यह अतिक्रमण हटाने में विभाग काफी पीछे है। जबकि जिलाधिकारी विशाख जी विभागों को बार-बार सचेत कर चुके हैं। इन दिनों यूपीटी-पीलीकोठी मार्ग में चौड़ीकरण के लिए खोदाई का काम चल रहा है लेकिन यहां पर लगे करीब आधा सैकड़ा विद्युत पोल इस काम में बाधा बने हैं।

हाल में सौभाग्य योजना में लगाए गए हैं खंभे

जिन खंभों को हटाने की जरूरत है वह अभी हाल में ही सौभाग्य योजना से लगाए गए हैं। विभाग की इसको लापरवाही ही कहेंगे क्योंकि इस सड़क का टेंडर दो साल पहले हो गया था। फिर भी सड़क चौड़ीकरण की जद में खंभा लगाकर सरकारी धन की बर्बादी की गई है। लापरवाह अधिकारियों की जिम्मेदारी प्रशासन को तय करनी चाहिए। अधिशाषी अभियंता हरिबरन ¨सह ने कहा कि जिस समय खंभा लगाए गए थे सड़क तो वहीं से थी। किसके घर की छत पर खंभा लगा देते। अब पीडब्लूडी जहां पर जगह देगा वहां सिफ्ट किया जाएगा लेकिन उसके लिए पहले स्टीमेंट बनेगा और टेंडर होगा। जिसमें दो से तीन माह लग जाएंगे।

chat bot
आपका साथी