डीएम ने देखी हकीकत, वाल्मीकि आश्रम का होगा कायाकल्प

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : महर्षि वाल्मीकि के लालापुर स्थित आश्रम का अब बहुत जल्द कायाकल्प ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 05:22 PM (IST)
डीएम ने देखी हकीकत, वाल्मीकि आश्रम का होगा कायाकल्प
डीएम ने देखी हकीकत, वाल्मीकि आश्रम का होगा कायाकल्प

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : महर्षि वाल्मीकि के लालापुर स्थित आश्रम का अब बहुत जल्द कायाकल्प होगा। पर्यटन की ²ष्टि से आश्रम को विकसित करने की कार्य योजना तैयार कर ली गई है। उसको मूर्त रूप देने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।

पर्यटन अधिकारी शक्ति ¨सह ने जिलाधिकारी को वाल्मीकि आश्रम में असावर माता मंदिर के अगल-बगल बैठने के लिए बेंच, रे¨लग, वाटर पोस्ट, यात्री शेड व सीढि़यों का चौड़ीकरण कराने की जानकारी दी। बताया कि मंदिर के नीचे पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस के पास कांप्लेक्स, श्रद्धालुओं के बैठने को शेड और सोलर लाइट लगाने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ वाल्मीकि आश्रम में वाटर पोस्ट, शेड व बैठने की अलग से इंतजाम के साथ सोलर लाइट का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। शासन से स्वीकृति मिलने पर राजकीय निर्माण निगम द्वारा कार्य कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वाल्मीकि आश्रम व देवी जी के आश्रम में काफी श्रद्धालु रहते हैं और आते-जाते हैं। पर्यटन की ²ष्टि से सुंदरीकरण का खाका खींच लें। इससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को इसका फायदा मिल सके। स्वीकृत धनराशि के अनुरूप बेहतर ढंग से काम कराए जाएं। साथ में प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देश दिए कि वन विभाग के क्षेत्र में होने वाले कार्यों की स्वीकृति जल्द से जल्द दिलाएं। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर संदीप कुमार वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, ग्राम प्रधान बगरेही श्लोक द्विवेदी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी