कोदंड वन में शेर, भालू व हिरन से टाइगर रिजर्व की झलक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jul 2022 04:03 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jul 2022 04:03 AM (IST)
कोदंड वन में शेर, भालू व हिरन से टाइगर रिजर्व की झलक
कोदंड वन में शेर, भालू व हिरन से टाइगर रिजर्व की झलक

कोदंड वन में शेर, भालू व हिरन से टाइगर रिजर्व की झलक

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में टाइगर रिजर्व की जो सौगात दी है इसकी झलक मंगलवार को वन महोत्सव में देखने को मिली। जिस कोदंड वन में सीएम ने पौधा रोपित किया। उसको वन्य जीव अभ्यारण का रूप वन विभाग ने दिया था। उसमें टाइगर, भालू, हिरन आदि जंगली जीव के स्टेच्यू लगाए गए थे।

कर्वी रेंज के मटदर वन ब्लाक में कोदंड वन 20 हेक्टेयर में तैयार किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को सीएम के साथ संत महंतों ने भी पौधा रोपित किया। दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास, महंत राम मनोहर दास, संत मदन गोपाल दास, महंत रामहृदयदास और महंत भरतदास आदि ने भी एक-एक पौधा लगाया। महंत दिव्यजीवन दास ने कहा कि चित्रकूट के लिए योगी जी ने बहुत कुछ किया है। जो टाइगर रिजर्व उन्हें दिया है उसकी झलक आज देखने को कोदंड वन में मिली है।

मौसम ने दिया साथ, चटख धूप के बीच उमड़ी भीड़

जिले में मानसून सक्रिय है। प्रशासन भी बरसात को लेकर चिंतित था। उसे डर था कि वर्षा हो जाने पर कार्यक्रम मे खलल पड़ सकता है, लेकिन मौसम ने साथ दिया। पूरी तरह से आसमान साफ रहा। नीले आसमान के नीचे सीएम ने पौधा लगाया तो भीड़ भी सीएम को सुनने के लिए उमड़ी। बीहड़ में उतरे हेलीकाप्टर को लोग देखने में जुटे रहे।

खेतों और गलियों में बनी पार्किंग ठसाठस भरी

जिला प्रशासन ने 11 सौ वाहनों की पार्किंग के लिए पांच स्थल बनाए थे, लेकिन उसके अधिक वाहन कार्यक्रम में पहुंचे। जिससे सभी पार्किंग भरी रही। तमाम वाहन खेतों खड़े रहे। अधिकांश पार्किंग दूर नहीं थी।

काफी चलना पड़ा पैदल

बड़े वाहन बस, ट्रैक्टर से आए लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। देवांगना घाटी होकर जाने वाले मार्ग पर बस और ट्रैक्टर की पार्किंग बड़ी मड़ैयन मोड़ पर बनाई गई थी। यहां से करीब दो किलोमीटर लोगों को पैदल चलना पड़ा। इसी प्रकार बहिलपुरवा थाना रोड में करीब एक किलोमीटर लोग पैदल चले।

chat bot
आपका साथी