प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रहम पर फिर खुलने लगे बंद क्रशर

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : दो माह पहले मानकों की अनदेखी पर भरतकूप इलाके में बंद किए गए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 05:26 PM (IST)
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रहम पर फिर खुलने लगे बंद क्रशर
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रहम पर फिर खुलने लगे बंद क्रशर

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : दो माह पहले मानकों की अनदेखी पर भरतकूप इलाके में बंद किए गए 23 क्रशर में फिर कई के ताले खुलने लगे हैं। इसके पीछे कुछ अफसरों का रहम सामने आया है। ऐसे में तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं। हालांकि अफसरों ने मानक पूरे होने का हवाला दिया है।

जिले में भरतकूप मंडी में करीब डेढ़ सौ क्रशर संचालित हैं। स्टोन डस्ट व पर्यावरण मानकों की अनदेखी पर इनमें 23 को बंद करने के आदेश दिए गए थे। पहले अफसरों ने इस पर हीलाहवाली की लेकिन जब दैनिक जागरण ने मुद्दा उठाया तो जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर एसडीएम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व खनिज अफसरों की टीम बनाकर 23 का संचालन बंद करा दिया था। इससे पहले 49 क्रशर के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। इसमें नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने भी तमाम शिकायतों का संज्ञान लेकर लखनऊ स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को 22 जून 2018 को 23 क्रशर बंद करने के आदेश जारी किए थे। अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, सहायक पर्यावरण अभियंता आशुतोष पांडेय, वैज्ञानिक सहायक आरके वर्मा और प्रयोगशाला सहायक राम नरेश की रिपोर्ट पर क्रशर खुलने शुरू हो गए हैं। कुछ को आदेश मिल चुका है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि जिन क्रशरों के बंद किया था, उनमें कुछ ने अपनी कमियों को दूर कर लिया है। इसलिए उनको फिलहाल छह माह के संचालन का समय दिया गया है। इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर फिर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी