धान खरीद के लिए केंद्र घटे, सात का अनुमोदन

जागरण संवाददाता चित्रकूट एक नवंबर से प्रारंभ हो रही धान खरीद की तैयारी प्रशासन ने शुरू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:18 PM (IST)
धान खरीद के लिए केंद्र घटे, सात का अनुमोदन
धान खरीद के लिए केंद्र घटे, सात का अनुमोदन

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : एक नवंबर से प्रारंभ हो रही धान खरीद की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी। जनपद में कुल 13 क्रय केंद्रों के लक्ष्य के सापेक्ष इस बार सिर्फ सात क्रय केंद्र अनुमोदित हो सकें। जिलाधिकारी ने और केंद्र बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने धान खरीद की तैयारियों बैठक ली। जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कुल 13 क्रय केंद्रों के लक्ष्य के सापेक्ष सात क्रय केंद्र अनुमोदित हो चुके हैं पीसीएस के गत वर्ष के सापेक्ष आठ क्रय केंद्रों के प्रस्ताव कम प्राप्त हुए थे। जिन्हें प्राप्त कराने के लिए जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक पीसीएस को निर्देश किया है। इस बार मंडी में दो क्रय केंद्र खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित है। मंडी सचिव को प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमोदित क्रय केंद्रों पर तत्काल सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। एक नवंबर से क्रय केंद्र खोल दिए जाएं। जनपद में पावर डस्टर की उपलब्धता के संबंध में मंडी सचिव ने बताया कि जनपद में पावर डस्टर उपलब्ध नहीं है जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बोरा की उपलब्धता के संबंध में बताया कि जनपद में शुरुआती खरीद के लिए बोरा उपलब्ध है नवंबर के द्वितीय सप्ताह में बोरा की रैक आने पर नया बोरा भी एजेंसियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि धान खरीद के 21 हजार मीट्रिक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार क्रय केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं कराकर धान क्रय कराया जाए। सभी धान क्रय केंद्रों में किसानों का धान समय से खरीदा जाए एवं भुगतान की कार्यवाही भी सुनिश्चित कराई जाए। केंद्रों में तौल मशीन, छन्ना व पंखा आदि सभी व्यवस्थाएं कर लें। सहायक निबंधक सहकारी समितियां नरेंद्र सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी