अस्पताल में गंदगी देख चढ़ा सीडीओ का पारा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिला अस्पताल में मरीजों के उपचार में लापरवाही, लगातार डॉक्टर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Aug 2018 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 09 Aug 2018 06:21 PM (IST)
अस्पताल में गंदगी देख चढ़ा सीडीओ का पारा
अस्पताल में गंदगी देख चढ़ा सीडीओ का पारा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिला अस्पताल में मरीजों के उपचार में लापरवाही, लगातार डॉक्टरों-कर्मियों की उदासीनता व सफाई कर्मियों की हड़ताल से गंदगी को लेकर गुरुवार को सीडीओ व सीएमओ ने एक साथ मिलकर छापेमारी की। यहां पर खामियां देखकर दोनों अफसरों ने संबंधित को फटकार लगाई। इससे जिला अस्पताल में काफी देर तक हलचल बनी रही। अफसरों ने कहा कि नगर पालिका कर्मियों का सहयोग लेकर सफाई इंतजाम दुरुस्त कराएं।

गौरतलब है कि जिला अस्पताल में इधर एक माह के अंतराल में एंबुलेंस नहीं मिलने से महिला की मौत होने, इलाज में देरी से बीमार महिलाओं व लोगों के फर्श पर लेटने की घटनाओं, सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से जगह-जगह फैली गंदगी को लेकर लगातार खामियों पर स्वास्थ्य महकमे की फजीहत हो रही है। अस्पताल में खामियों को लेकर दैनिक जागरण मुद्दा भी उठा चुका है। गुरुवार को डीएम के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र ¨सह ने टीम के साथ अचानक छापेमारी की। दोनों अफसरों ने ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, एनआरसी, वार्ड का निरीक्षण किया। वार्डों में पहुंचने पर गंदगी व बदबू को लेकर सीडीओ भड़क गए। अस्पताल कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि ऐसे हालात में उनके घरों के मरीजों का उपचार किया जाए तो कैसा लगेगा। व्यवस्थाएं फौरन दुरुस्त करने की ताकीद की।कहा कि इलाज के लिए आए मरीज को त्वरित भर्ती करें। इसमें कोताही करने वालों पर निलंबन की कार्रवाई होगी। सीएमओ व सीएमएस से इस पर निगाह रखने की बात कही।इसके बाद अफसरों ने मरीजों व उनके तीमारदारों से भी जानकारी लेकर जल्द हालात सुधारने का वादा किया।

chat bot
आपका साथी