दस्यु प्रभावित गांव में एडीजी ने लगाई चौपाल

मानिकपुर-चित्रकूट, संवाद सहयोगी : अपर पुलिस महानिदेशक ने दस्यु प्रभावित ग्राम पंचायत में चौपाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 10:06 PM (IST)
दस्यु प्रभावित गांव में एडीजी ने लगाई चौपाल
दस्यु प्रभावित गांव में एडीजी ने लगाई चौपाल

मानिकपुर-चित्रकूट, संवाद सहयोगी : अपर पुलिस महानिदेशक ने दस्यु प्रभावित ग्राम पंचायत में चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने डकैतों के खात्मे के लिए ग्रामीणों से सहयोग मांगा। बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक एस एन साबत ने मानिकपुर थाना अंतर्गत निही चिरैंया गांव का भ्रमण किया। इस दस्यु प्रभावित गांव में चौपाल लगाकर अपर पुलिस महानिदेशक ने ग्रामीणों से कहा कि अराजकतत्वों व डकैतों से डरने की जरूरत नही है। जन सहयोग से ही डकैतों का सफाया किया जा सकता है।

डीआइजी मनोज तिवारी ने कहा कि स्वरोजगार करने के इच्छुक युवाओं के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल संबंधी समस्याओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने दस्यु प्रभावित क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, सीओ मऊ रजनीश कुमार यादव व मानिकपुर थाना प्रभारी केपी दुबे समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी