एक डकैत और गिरफ्तार, सरगना हनीफ को छोड़ गैंग खत्म

एक और डकैत गिरफ्तार सरगना हनीफ को छोड़ गैंग खत्म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 10:30 PM (IST)
एक डकैत और गिरफ्तार, सरगना हनीफ को छोड़ गैंग खत्म
एक डकैत और गिरफ्तार, सरगना हनीफ को छोड़ गैंग खत्म

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : मानिकपुर थानांतर्गत पाठा में साढ़े सात लाख के इनामी बबुली कोल के ढेर होने के बाद से सिर उठा रहे दस्यु हनीफ गैंग के एक और सदस्य डकैत रिकू पटेल उर्फ लवकुश को पुलिस ने दबोचा है। अब गैंग में सरगना ही बचा है। इससे पहले 50 हजार रुपये इनामी समेत तीन सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं। पकड़े गए डकैत रिकू पर आठ मामले दर्ज हैं। दस हजार रुपये का इनामी पहले बबुली के साथ चलता था। गिरफ्तारी के बाद जेल से छूटने के बाद गैंग के साथ हो गया था।

एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि मानिकपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा को रविवार को सूचना मिली कि नवोदित हनीफ गैंग के सदस्य डकैत रिकू पटेल उर्फ लवकुश निवासी लखनपुर थाना बहिलपुरवा झरी फाटक के पास है। पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर उसको दबोच लिया। बताया कि 24 मई को गैंग से सुअरगढ़ा जंगल में मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये इनामी मुबारक उर्फ भोले और केशन को दबोचा गया था। सरगना और दो अन्य डकैत फरार हो गए थे। शनिवार को मऊ थाना पुलिस ने गैंग के एक और सदस्य मैकू केवट निवासी शिवपुर को भी पकड़ा था। डकैत रिकू पहले बबुली गैंग में चलता था। उस पर दस हजार का इनाम भी था। 24 मई 2014 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वर्ष 2017 में जमानत पर छूटने के बाद वह हनीफ गैंग में शामिल हो गया था। गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम में एसएसआइ अशोक कुमार निगम, मुख्य आरक्षी महेंद्र सिंह व हरिओम पांडेय रहे।

chat bot
आपका साथी