चित्रकूट में डीडीओ, डीएफओ समेत 67 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता चित्रकूट जिले के लिए आज कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 05:01 AM (IST)
चित्रकूट में डीडीओ, डीएफओ समेत 67 हुए स्वस्थ
चित्रकूट में डीडीओ, डीएफओ समेत 67 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले के लिए आज कोरोना को लेकर अच्छी खबर रही कि जिले में संक्रमित डीडीओ व डीएफओ समेत 67 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे। स्वस्थ होने वाले लोगों में यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक साथ 67 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर दो सौ के भीतर आ गई है।

सीएमओ डॉ. विनोद कुमार यादव ने बताया कि मरीजों के स्वस्थ होने के प्रतिशत बढ़ रहा है। शुक्रवार को जिले संक्रमित जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, उपायुक्त मनरेगा दयाराम यादव और खंड विकास अधिकारी रामनगर आशाराम समेत 67 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में स्वस्थ मरीजों की संख्या 713 हो गई है वहीं कुल संक्रमित 916 में 196 का इलाज ही चल रहा है। उन्होने बताया कि 1442 जांच रिपोर्ट आई थी जिसमें 12 लोग संक्रमित मिले हैं। सभी मरीजों को कोविड सेंटर खोह में भर्ती कराया गया है। सीएमओ ने बताया कि कोविड अस्पताल से भागे बंदी ब्रजलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह भाग कर अपने गांव गया था। उसके संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर सूची बनाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी