जिले में 29, 385 किसानों को मिली सम्मान निधि

जागरण संवाददाता चित्रकूट रविवार को पहली खेप के 29385 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 10:48 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 10:48 PM (IST)
जिले में 29, 385 किसानों को मिली सम्मान निधि
जिले में 29, 385 किसानों को मिली सम्मान निधि

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : रविवार को पहली खेप के 29,385 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रुपये की धनराशि मिल गई। लघु एवं सीमांत किसानों को लाभार्थी प्रमाण-पत्र वितरित कर मानिकपुर विधायक आरके ¨सह पटेल ने कहा कि पहले हमारे देश में उत्तम खेती होती थी। वर्तमान में नौजवान बेरोजगार होकर पंजाब, राजस्थान में कमाई कर रहे हैं लेकिन खेती नहीं करते हैं। सदर विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि किसान सम्मान के अंतर्गत जो दो-दो हजार रुपये किसानों के खाते में भेजे गए हैं। उसका लाभ लेकर किसान बेहतर काम करें। अभी बाकी पात्र किसानों को भी लाभ मिलेगा। धीरे-धीरे इसका क्रियान्वयन होता रहेगा। इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी डा. महेन्द्र कुमार ने कहा कि दो हजार रुपये की किस्त प्रथम चरण में जनपद के 29,385 किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है। डीडी कृषि टीपी शाही, एसके ¨सह, उप जिलाधिकारी कर्वी इन्दु प्रकाश, तहसीलदार कर्वी राजू कुमार, शक्ति प्रताप ¨सह तोमर, राज कुमार त्रिपाठी, हेमंत ¨सह रहे।

chat bot
आपका साथी