पटरी पर नहीं आया परिचालन, 18 ट्रेनें निरस्त

पिछले दो माह से लड़खड़ाया ट्रेनों का परिचालन अभी तक पटरी पर नहीं आ सका है। घंटों विलंब से ट्रेनें जंक्शन पर पहुंची रही हैं। वहीं ट्रेनों को निरस्त कर दिए जाने से यात्रियों की काफी फजीहत हो रही है। रविवार को अप व डाउन की 1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 05:53 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 05:53 PM (IST)
पटरी पर नहीं आया परिचालन, 18 ट्रेनें निरस्त
पटरी पर नहीं आया परिचालन, 18 ट्रेनें निरस्त

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : पिछले दो माह से लड़खड़ाया ट्रेनों का परिचालन अभी तक पटरी पर नहीं आ सका है। घंटों विलंब से ट्रेनें जंक्शन पर पहुंची रही हैं। ट्रेनों को निरस्त करने से यात्रियों की फजीहत हो रही है। रविवार को अप व डाउन की 18 ट्रेनें निरस्त रहीं। पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रह रही है।

डाउन की तरफ जाने वाली 12310 पटना राजधानी चार घंटे, 12436 जयनगर-गरीबरथ एक्सप्रेस तीन घंटे, 12818 झारखंड एक्सप्रेस तीन घंटे, 22410 गया-गरीबरथ एक्सप्रेस चार घंटे, 12308 जोधपुर एक्सप्रेस तीन घंटे, 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस तीन घंटे, 12481 सीमांचल एक्सप्रेस दो घंटे, 12324 आनंद विहार टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से जंक्शन पर पहुंची। वहीं 12369 कुंभ एक्सप्रेस, 13151/13152 सियालदह एक्सप्रेस, 12988/12987 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, 13005/13006 अमृतसर मेल, 15484/15483 महानंदा एक्सप्रेस, 14224/14223 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, 13413 फरक्का एक्सप्रेस, 13414 फरक्का एक्सप्रेस, 12328 उपासना एक्सप्रेस, 13120 आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह एक्सप्रेस, 11105 कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस, 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस, 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस निरस्त रही।

chat bot
आपका साथी