ग्राम प्रधान ने गांव को कराया सैनिटाइज

ग्राम प्रधान ने गांव को कराया सैनिटाइज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 10:50 PM (IST)
ग्राम प्रधान ने गांव को कराया सैनिटाइज
ग्राम प्रधान ने गांव को कराया सैनिटाइज

जासं, बबुरी (चंदौली) : कोरोना वायरस के लगातार पांव पसारने से लोग सतर्कता बरतना शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को गौरी गांव के प्रधान होरीलाल पाल ने खुद के खर्च से पूरे गांव को सैनिटाइज कराया। मैजिक वाहन पर कंडाल में भरे सैनिटाइजर को वाटर पंप के सहारे विभिन्न गलियों में पहुंचकर सैनिटाइज करने का काम किया गया। कहा कि महामारी के दौर में गांव को कीटाणुरहित बनाना बेहद जरूरी है। कहा सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कार्य किया जा रहा है, लेकिन सब कुछ सरकार के ही आश्रित रहना उचित नहीं है। खुद जागरूक होकर महामारी से निपटने के लिए उपाय करने होंगे। लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, भोजन से पहले हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार धोने व आस-पास गंदगी नहीं फैलाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी