कार्य के चलते दो ट्रेनें निरस्त, 14 का मार्ग परिवर्तित

उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर 25 जून से 9 जुलाई तक प्लेटफार्म संख्या 2 पर लाइन नंबर तीन के निर्माण और लखनऊ जंक्शन पर 25 जून से 12 जुलाई तक प्लेटफार्म संख्या एक के वाशेवल एप्रोजन के मरम्मत के लिए कार्य किया जाना है। इस कारण पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं 14 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। इससे यात्रियों की फजीहत होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 08:02 PM (IST)
कार्य के चलते दो ट्रेनें निरस्त, 14 का मार्ग परिवर्तित
कार्य के चलते दो ट्रेनें निरस्त, 14 का मार्ग परिवर्तित

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर 25 जून से 9 जुलाई तक प्लेटफार्म संख्या 2 पर लाइन नंबर तीन के निर्माण और लखनऊ जंक्शन पर 25 जून से 12 जुलाई तक प्लेटफार्म संख्या एक के वाशेवल एप्रोजन के मरम्मत का कार्य किया जाना है। इस कारण पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं 14 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। इससे यात्रियों की फजीहत होगी।

15705 कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 27 जून व 1, 4, 8 व 11 जुलाई को बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर, 15706 दिल्ली-कटिहार हमसफर एक्सप्रेस 25, 28 जून व 2, 5, 9 व 12 जुलाई को मानकनगर, ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी, 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस 25 जून व 11 जुलाई को बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर, 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस 26 जून व 11 जुलाई को आलमनगर-लखनऊ-बाराबंकी, 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 25, 28, 30 जून व 2, 5 व 9 जुलाई को बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस 26, 29 जून व 1, 3, 6, 8 व 10 जुलाई को आलमनगर-लखनऊ-बाराबंकी, 15715 किशनगंज-अजमेर गरीबनवाज एक्सप्रेस 25, 28, 30 जून व 2, 5, 7 व 9 जुलाई को बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर, 15716 अजमेर-किशनगंज गरीबनवाज एक्सप्रेस 25, 27 जून व 1, 2, 4, 8, 9 11 जुलाई को आलमनगर-लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलेंगी। इसके अलावा 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 26, 27, 29 जून व 1, 3, 4, 6 व 8 जुलाई को बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोजा, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 25, 27, 28, 30 जून व 2, 4, 5 व 7 जुलाई को रोजा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल, 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 27, 28 जून व 4, 5 व 11 जुलाई को रोजा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल, 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 30 जून व 1, 7 व 8 जुलाई को बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोजा, 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस 10 व 11 जुलाई को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-इलाहाबाद-कानपुर-गाजियाबाद और 13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 11 व 12 जुलाई को गाजियाबाद-कानपुर-इलाहाबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेंगी। ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस 25 जून से नौ जुलाई, 13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 26 जून से 10 जुलाई तक, 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 25, 29 जून और 2, 6, 9 व 13 जुलाई को और 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 23, 27 व 30 जून और 4, 7 व 11 जुलाई को निरस्त रहेंगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी