पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर

कोतवाली पुलिस ने सोमवार को जीटीआर ब्रिज से अंतर्राज्यीय दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर कार से 15 पेटी में रखी 720 शीशी देशी शराब बरामद हुई। तस्करों के पास से 315 बोर का दो तमंचा और तीन जिदा कारतूस बरामद हुए। पहचान छिपाने के लिए तस्करों ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाया था। तस्कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:07 AM (IST)
पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर
पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोतवाली पुलिस ने सोमवार को जीटीआर ब्रिज से दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी में कार से 15 पेटी में रखी 720 शीशी देशी शराब बरामद हुई। तस्करों के पास से 315 बोर का दो तमंचा और तीन जिदा कारतूस बरामद हुए। पहचान छिपाने के लिए तस्करों ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाया था। तस्कर हरियाणा की शराब को बिहार प्रांत बेचने के लिए ले जा रहे थे। मुखबीर की सूचना पर पुलिस को सफलता मिली। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा को सूचना मिली कि एक कार में भारी मात्रा में शराब लेकर कुछ तस्कर बिहार की तरफ जा रहे हैं। पुलिस टीम ने जीटीआर ब्रिज पर घेरेबंदी कर वाहनों की चेकिग शुरू कर दी। इसी बीच वाराणसी की तरफ से एक चार पहिया वाहन आता दिखाई दिया। वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 15 पेटी में 720 शीशी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस टीम ने वाहन पर लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर का ई चालान एप्प से मिलान किया तो मारूती सुजुकी का नंबर मिला। गाड़ी के चेचिस नंबर की भी जांच की गई तो वह भी फर्जी निकला। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे शराब को बिहार ले जाकर बेचने वाले थे। बिहार में शराब बेचने पर फायदा होता है। गाड़ी नंबर बदलने के संबंध में बताया कि वे दोनों हरियाणा से शराब लेकर बिहार प्रांत में ऊंचे दाम में बेचते हैं। गाड़ी की पहचान छिपाने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगा दिए थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में अजय शेरावत व दीपक निवासी जज्जर, हरियाणा हैं। पुलिस टीम में विपिन सिंह, प्रह्लाद सिंह, प्रदीप पाठक, फूलचंद्र सरोज, मनोज कुमार, प्रेम सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी