क्षुब्ध बीआरडीएमए करेगा आंदोलन

जागरण संवाददाता, मुगलसराय(चंदौली): भारतीय रेल दलित मजदूर एसोसिएशन और रेल ठेका मजदूर य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Nov 2017 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 01 Nov 2017 09:23 PM (IST)
क्षुब्ध बीआरडीएमए करेगा आंदोलन
क्षुब्ध बीआरडीएमए करेगा आंदोलन

जागरण संवाददाता, मुगलसराय(चंदौली): भारतीय रेल दलित मजदूर एसोसिएशन और रेल ठेका मजदूर यूनियन के सदस्यों की बैठक बुधवार को नगर स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। इसमें रेल में न्यूनतम मजदूरी 536 रुपये, 448 रुपये व 359 रुपये रेलवे स्टेशनों के अनुसार रेल ठेका मजदूरों को भुगतान न करने और रेल में बढ़ते दलित उत्पीड़न के विरोध में 20 नवंबर को जंतर-मंतर नई दिल्ली में धरना देने का निर्णय लिया गया।

बीआरडीएमए के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र राम ने कहा कि भ्रष्ट रेल अधिकारी व बेईमान रेल ठेकादारों से मिलकर भारतीय रेल में कार्यरत 10 लाख ठेका मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी को लूटकर खा रहे हैं। बीआरडीएमए रेल ठेका मजदूर यूनियन के साथ पूरे भारत में न्यूनतम मजदूरी के भुगतान के लिए आंदोलन चला रहा है। ऐसे रेल अधिकारियों का दिल्ली में विरोध किया जाएगा। इस संबंध में मांग पत्र प्रधानमंत्री, रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भेज दियागया है। बाबूलाल राजभर ने कहा कि ठेका मजदूरों की मजदूरी का भुगतान यदि बैंक के माध्यम से होता तो ठेका मजदूरों की मजदूरी का लूटपाट बंद हो सकता है। बैठक में देव नारायण, पीबी सिन्हा, प्रमोद कुमार, छोटेलाल, रीता देवी, सुशीला देवी, सुरेश गौतम, सर्वदेव भगत, ओमप्रकाश कुलवंशी, राजेंद्र राय, अनिल यादव, दिनेश राय, बबलू खान, रामकेश, राधेश्याम, श्याम बली मौर्य, सतीश राजभर, विजय, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता बृजमोहन व संचालन शिवचंद कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी