ट्रेनें चल रहीं लेट, ठंड में यात्री परेशान

एक तरफ जहां यात्रियों को ठंड परेशान कर रही वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों की लेट लतीफी इसमें और इजाफा कर रही है। शनिवार को कई ट्रेनें विलंब से स्थानीय जंक्शन से होकर गुजरीं। यात्री ट्रेनों की सही जानकारी लेने को यात्री पूछताछ काउंटर पर उमड़े रहे। ट्रेनों के इंतजार में यात्री प्लेटफार्मों से लगायत फुट ओवर ब्रिज यात्री प्रतीक्षालय में बैठे देखे गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 08:04 PM (IST)
ट्रेनें चल रहीं लेट, ठंड में यात्री परेशान
ट्रेनें चल रहीं लेट, ठंड में यात्री परेशान

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : एक तरफ जहां यात्रियों को ठंड परेशान कर रही वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों की लेट लतीफी इसमें और इजाफा कर रही है। शनिवार को कई ट्रेनें विलंब से स्थानीय जंक्शन से होकर गुजरीं। यात्री ट्रेनों की सही जानकारी लेने को यात्री पूछताछ काउंटर पर उमड़े रहे। ट्रेनों की इंतजार में यात्री प्लेटफार्मों से लगायत फुट ओवर ब्रिज, यात्री प्रतीक्षालय में बैठे देखे गए।

शनिवार को डाउन की तरफ जाने वाली जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन घंटे, कोटा-मथुरा पटना एक्सप्रेस तीन घंटे, देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस तीन घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल दो घंटे, आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस तीन घंटे, आनंद विहार-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस चार घंटे, इलाहाबाद सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटे, आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो घंटे, आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस दो घंटे, ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस एक घंटे, कालका-दिल्ली हावड़ा मेल एक घंटे और अप की तरफ जाने वाली भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से जंक्शन पर पहुंची।

chat bot
आपका साथी