तूफान एक्सप्रेस निरस्त, नाराज यात्रियों ने किया हंगामा

जासं पीडीडीयू नगर (चंदौली) हावड़ा से श्रीगंगानगर जाने वाली अप उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को पीडी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:07 AM (IST)
तूफान एक्सप्रेस निरस्त, नाराज यात्रियों ने किया हंगामा
तूफान एक्सप्रेस निरस्त, नाराज यात्रियों ने किया हंगामा

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : हावड़ा से श्रीगंगानगर जाने वाली अप उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को पीडीडीयू नगर से आगे के लिए निरस्त किए जाने से नाराज यात्रियों ने बुधवार की रात स्थानीय जंक्शन पर बवाल काटा। इस दौरान यात्रियों को उसी टिकट पर दूसरे ट्रेनों से यात्रा की अनुमति दिए जाने पर यात्री शात हुए।

ठंड और रेलवे लाइन की मरम्मत के लिए अप उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को 13 जनवरी तक हावड़ा से पंडित दीनदयाल उपाध्याय तक और डाउन तूफान एक्सप्रेस को श्रीगंगानगर से आगरा तक चलाने का निर्णय लिया गया। पीडीडीयू जंक्शन से आगरा के बीच ट्रेन का संचालन रद रहेगा। बुधवार की रात ढाई बजे ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही ट्रेन के आगे के लिए निरस्त होने की घोषणा हुई। यह सुनते ही सीट आरक्षित कराकर यात्रा कर रहे यात्री आक्रोशित हो गए। बिना पूर्व सूचना के ट्रेन निरस्त होने से नाराज यात्री प्लेटफार्म संख्या दो पर डिप्टी एसएस आफिस पहुंच कर हो हल्ला करने लगे। हंगामा की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी कर्मी ने लोगों को समझाया। बाद में स्टेशन निदेशक हिमाशु शुक्ला के निर्देश पर सीएसजी अशोक अनिल, डिप्टी एसएस कमर्शियल एएन प्रसाद आदि ने यात्रियों के रिजर्व टिकट को दूसरे ट्रेन से यात्रा के लिए अनुमति दी। यही नहीं दूसरे ट्रेनों में यात्री को बैठाया। इसके बाद यात्री शात हुए। बुधवार की रात चार सौ से अधिक यात्रियों के टिकट को दूसरे ट्रेन से यात्रा के लिए बदला गया।

chat bot
आपका साथी