तीन गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप

सैदूपुर कस्बे में लगा ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने से पिछले तीन दिनों से तीन गांवों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है। उमस भरी गर्मी में आम जनजीवन बेहाल हो गया है। वहीं पेयजल का गंभीर संकट गहराया हुआ है। सैदुपुर सरैया व बसाढी गांव की आपूर्ति के लिए मात्र एक 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। पावर कॉरपोरेशन के निजी कर्मियों का मानना है कि ट्रांसफार्मर जल चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 04:53 PM (IST)
तीन गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप
तीन गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप

जासं, इलिया (चंदौली) : सैदूपुर कस्बे में लगा ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से पिछले तीन दिनों से तीन गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप है। उमस भरी गर्मी में आमजन जीवन बेहाल हो गया है। पेयजल का गंभीर संकट गहरा गया है। सैदुपुर , सरैया व बसाढी गांव की आपूर्ति के लिए मात्र एक 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। पावर कॉरपोरेशन के निजी कर्मियों का मानना है कि ट्रांसफार्मर जल चुका है। इससे आपूर्ति बाधित है। इसको लेकर ग्रामवासियों में आक्रोश गहराता जा रहा है। कस्बा के रणजीत प्रसाद, राधेश्याम द्विवेदी, तुलसी प्रसाद, जयप्रकाश , संजय गुप्ता , रमेश आदि ने चेताया कि 24 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर आपूर्ति शुरू नहीं की जाती तो उपभोक्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी