पटपरा माइनर की खोदाई शुरू होने से ग्रामीण प्रसन्न

पटपरा माइनर की खोदाई शुरू होने से ग्रामीण प्रसन्न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 10:33 PM (IST)
पटपरा माइनर की खोदाई शुरू होने से ग्रामीण प्रसन्न
पटपरा माइनर की खोदाई शुरू होने से ग्रामीण प्रसन्न

जासं, ताराजीवनपुर (चंदौली) : धानापुर रजवाहा से जुड़े पटपरा माइनर की खोदाई शुरू होने से क्षेत्रीय किसान काफी प्रसन्न हैं। मनरेगा के तहत 1.2 किलोमीटर माइनर की खोदाई कराई जा रही है। इसकी मांग किसान लंबे समय से करते आ रहे थे। आधा दर्जन गांवों के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। कार्य में लगे 17 मजदूरों को रोजगार भी मिल रहा है। किसान रामनिवास मिश्रा, जगत चौहान, राजकुमार पप्पू, वीर प्रताप सिंह, राजेश चौहान, अनिल चौहान आदि किसानों का कहना है कि सिचाई विभाग की लापरवाही के कारण जब किसानों के खेतों में पानी की जरूरत पड़ती है। विभाग माइनर की साफ-सफाई के नाम पर कोरमपूर्ति कर देता है, लेकिन इस बार किसानों की मांग पर पटपरा माइनर की खोदाई मनरेगा मजदूरों द्वारा कराई जा रही है। दान के पूरा, सहरोई, पटपरा, टड़िया सहित आधा दर्जन गांवों के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने में काफी सहूलियत होगी।

chat bot
आपका साथी