रासायनिक खाद के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति हो रही नष्ट

जागरण संवाददाता नौगढ़ (चंदौली) विश्व मृदा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बीएचयू कृषि विज्ञान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 04:16 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 04:16 PM (IST)
रासायनिक खाद के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति हो रही नष्ट
रासायनिक खाद के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति हो रही नष्ट

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : विश्व मृदा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बीएचयू कृषि विज्ञान संस्थान के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग एवं वरुन संस्था की ओर से झरियवां गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को मिट्टी में पोषक तत्वों के प्रबंधन की जानकारी दी गई।

प्रो एसके सिंह ने कहा कि रासायनिक खाद एवं दवा के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है। उपजाऊ जमीन भी बंजर होती जा रही है। अधिक उत्पादन के लालच में खाद व दवा का प्रयोग किया जा रहा है। इससे मृदा की सेहत खराब हो रही है। प्रो वाईवी. सिंह ने बताया कि अन्न का उत्पादन बढ़ाने के लिये किसानों को कम से कम कीटनाशक का प्रयोग करना चाहिए। डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि उन्नत खेती को लेकर किसानों को जागरूक करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जैविक खाद में वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप कम्पोस्ट आदि उर्वरक के प्रयोग से मृदा को स्वस्थ रख सकते हैं। रामकृत, घुरभरी, वरमेश, गोविद, रीता, मुन्नू, गिरिजा आदि किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी