सात ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव

पीडीडीयू नगर (चंदौली) उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेल खंड स्थित रामपुर जंक्शन पर प्री-नन इंटरलाकिग एवं नन इंटरलाकिग कार्य कारण पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:33 PM (IST)
सात ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव
सात ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेल खंड स्थित रामपुर जंक्शन पर प्री-नन इंटरलाकिग एवं नन इंटरलाकिग कार्य कारण पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है। तीन ट्रेनें पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएंगी। 23 सितंबर तक ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हावड़ा-काठगोदाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बरेली-बरेली सिटी-लालकुआं के रास्ते, काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी लालकुआं-बरेली सिटी-बरेली के रास्ते, डिब्रूगढ़-लालगढ़ शाहजहांपुर-बरेली कैंट-चंदौसी-मुरादाबाद के रास्ते, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुजा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते, हावड़ा-देहरादून विशेष गाड़ी शाहजहांपुर-बरेली कैंट-चंदौसी-मुरादाबाद के रास्ते, दानापुर-आनंदविहार टर्मिनस लखनउ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते, आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनउ के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी नई दिल्ली से एक घंटे, लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी लालगढ़ से चार घंटे और अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी अमृतसर से एक घंटा 10 मिनट विलंब से चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी