मौनी अमावस्या पर मेले को लेकर बनाई रणनीति

टांडाकला (चंदौली) बलुआ थाने में शनिवार को मौनी अमावस्या स्नान को लेकर उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा व क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बैठक की। अधिकारियों ने घाट पर मौजूद गंगा सेवा समिति के सदस्यों से जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 07:39 PM (IST)
मौनी अमावस्या पर मेले को लेकर बनाई रणनीति
मौनी अमावस्या पर मेले को लेकर बनाई रणनीति

जागरण संवाददाता, टांडाकला (चंदौली) : बलुआ थाने में शनिवार को मौनी अमावस्या स्नान को लेकर उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा व क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बैठक की। अधिकारियों ने घाट पर मौजूद गंगा सेवा समिति के सदस्यों से जानकारी ली। पंचायत ,स्वास्थ्य, वन विभाग,जिला पंचायत ,बिजली,जल निगम , पुलिस, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले की रणनीति बनाई गई। एसडीएम ने जिला पंचायत को घाट पर प्रकाश,जनरेटर,महिला चेंजिग रूम,खोया पाया केंद्र की व्यवस्था,जलनिगम को शौचालय व पानी की ब्यवस्था ,पीडब्ल्यू को पानी के अंदर व बाहर बैरिकेडिग,स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य कैम्प ,वन विभाग को अलाव जलाने ,पंचायत विभाग को साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि मौनी अमावस्या पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी क्षम्य नहीं होगी। बीडीओ सतीश चन्द्र त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा, संदीप कुमार,एसओ मिथिलेश तिवारी, बलवंत प्रसाद, मुमताज अहमद,वन क्षेत्राधिकारी श्याम नारायण उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी