स्पेशल ट्रेनें नहीं कर पा रहीं भरपाई, यात्रा में कठिनाई

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) कोरोना संक्रमण के दौर में चल रही कोविड-19 स्पे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 09:57 PM (IST)
स्पेशल ट्रेनें नहीं कर पा रहीं भरपाई, यात्रा में कठिनाई
स्पेशल ट्रेनें नहीं कर पा रहीं भरपाई, यात्रा में कठिनाई

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोरोना संक्रमण के दौर में चल रही कोविड-19 स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की यात्रा को पूरा नहीं कर पा रही हैं। संख्या कम होने से यात्रा में कठिनाई हो रही है। ट्रेनों का परिचालन कम होने से रेलवे के हालात बिगड़ने लगे हैं। टिकट के लिए यात्रियों में मारामारी हो रही है। आलम यह है कि मुंबई व दिल्ली की तरफ जाने के लिए टिकट ही नहीं मिल रहा है। अधिकांश यात्रियों का महीनों तक वेटिग चल रहा है। विवशतावश यात्री सड़क मार्ग से सफर करने को विवश हैं। व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रेलवे को पहल करने की आवश्यकता है।

वैश्विक महामारी कोरोना ने जब पांव पसारना शुरू किया तो ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई। गृह जनपद को छोड़कर दूसरे प्रांतों में काम करने गए श्रमिकों की परेशानी बढ़ी तो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी शुरू हुई। किसी तरह श्रमिकों को उनके घर पहुंचा दिया गया। लगभग आठ महीने बाद जब जीविकोपार्जन में परेशानी आने लगी तो लोग काम-धंधों पर लौटने लगे हैं। हालांकि अभी स्थिति सामान्य न होने के कारण वेटिग टिकट वालों को यात्रा नहीं दी जा रही है। वर्तमान समय में दिल्ली व मुंबई की तरफ जाने के लिए टिकट की मांग बढ़ी है। हालात यह है कि टिकट बनाने के लिए लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। यात्रियों की बढ़ रही संख्या

कोविड-19 स्पेशल ट्रेन, सुपरफास्ट, दूरंतो, क्लोन स्पेशल, स्पेशल एसी, सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। अप व डाउन की दिशा में 32-32 ट्रेनें चल रही हैं। यात्रियों की संख्या आए दिन बढ़ने से ट्रेनें कम होने लगी हैं। साल के अंत टिकट न मिलना, परेशानी का सबब बनने लगी है।

chat bot
आपका साथी