सोलर पंप खराब, ग्रामीणों का धरना

जागरण संवाददाता नौगढ़ (चंदौली) मंगरही गांव में दो वर्ष से सोलर पंप बिगड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 10:21 PM (IST)
सोलर पंप खराब, ग्रामीणों का धरना
सोलर पंप खराब, ग्रामीणों का धरना

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : मंगरही गांव में दो वर्ष से सोलर पंप बिगड़ा है। इससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरम्मत को ग्रामीणों ने कई बार ग्राम जनप्रतिनिधियों व ब्लाक अधिकारियों के यहां प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे आजिज ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। कहा कि लगभग 50 परिवार के लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए सोलर पंप लगाया गया था। जो दो वर्षो से खराब है। कोरोना का हवाला देकर ब्लॉक अधिकारी और जनप्रतिनिधि लोगों को गुमराह करते हैं। ग्रामीणों को पेयजल के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। चेतावनी दी कि सोलर पंप का मरम्मत नहीं कराया गया तो बीडीओ व तहसील कार्यालय का घेराव करेंगे। रामरति, शिवमूरत, सुदामा, चनवा, राधिका, पनवा, महाराजी, राधे ,बाबूलाल, लल्लन, रामफल, दुलारे आदि ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी