ईओ समेत पांच को कारण बताओ नोटिस

चकिया(चंदौली) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ नगर प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा ने शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में समीक्षा बैठक कर वसूली के बाबत जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 08:04 PM (IST)
ईओ समेत पांच को कारण बताओ नोटिस
ईओ समेत पांच को कारण बताओ नोटिस

जागरण संवाददाता,चकिया(चंदौली): ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ नगर प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा ने शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में समीक्षा बैठक कर वसूली के बाबत जानकारी ली। संतोषजनक वसूली कार्य न होने के पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मेंही लाल गौतम समेत पांच कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही जनवरी माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक के दौरान नगर पंचायत के कर्मचारियों को वसूली टारगेट दी गई तथा बड़े बकाएदारों को आरसी जारी कर वसूली करने के निर्देश दिए जाने के साथी अंतिम चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके राजस्व वसूली अभियान में लगे नगर पंचायत के कर्मचारी फिसड्डी साबित हुए। उन्होंने जल मूल्य, गृह कर के बड़े बकायेदारों को आरसी जारी कर उनसे वसूली करने के निर्देश दिए। वसूली की प्रगति में कमी पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि कर्मचारियों को दिए जा रहे लक्ष्य के अनुसार वसूली करना अत्यंत आवश्यक है। नगर पंचायत के बैरियर पर लगे इकराम को 4 हजार, अनुपम दो हजार, कमल अहमद व विजय चौहान को प्रतिदिन 15-15 सौ से अधिक वसूली करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान नगर में अतिक्रमण के ²ष्टि से गलियों में रोड पर बांधे जा रहे पशुओं तथा रखें मलबा सामग्री पर कार्रवाई करने को निर्देशित किया। राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अधिकारी व कर्मचारी अवधेश, सुरेश, मकसूदन, बृज बिहारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जनवरी माह का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया। राकेश रोशन, गुलाब मौर्या, प्रकाश विश्वकर्मा, मुकेश श्रीवास्तव सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी