दांमपत्य बंधन में बंधे सात जोड़े

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली): मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को स्थानीय ब्ला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Feb 2018 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 24 Feb 2018 07:56 PM (IST)
दांमपत्य बंधन में बंधे सात जोड़े
दांमपत्य बंधन में बंधे सात जोड़े

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली): मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को स्थानीय ब्लाक परिसर में 6 जोड़ों का हिन्दू रीति रिवाज के तहत वैदिक मंत्रोच्चार तथा एक जोड़े का निकाह मौलवी ने कराया। मुख्य अतिथि सोनभद्र के सांसद छोटेलाल खरवार ने सभी जोड़ो को आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि विधायक चकिया शारदा प्रसाद ने सभी जोड़ो को उपहार भेंट कर प्रमाण पत्र दिया।

कहा गरीब, निर्धन के विवाह के लिए पूर्ववर्ती सरकारों मे पारितोषिक दिये जाने की व्यवस्था रही है। लेकिन 100 आवेदन में सिर्फ 10 से 15 लोग ही लाभान्वित हो पाते थे। अब केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी की सरकार ने हर गरीब निर्धन परिवार का विवाह करा रही है। अभिभावकों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि बेटा और बेटी में भेदभाव कदापि न करें और समानता का भाव कायम रखकर शिक्षित करें। बताया कि जिलास्तरीय अधिकारियों की सहमति बन गई है कि हर गरीब को रेशम विभाग की 2 एकड़ भूमि देकर के उसमें अर्जुन का वृक्ष लगवाया जाएगा। ताकि रेशम उत्पादन करने वाले परिवार की आर्थिक उन्नति होगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर व वधू पक्ष समेत आगंतुकों के भोजन की व्यवस्था की गई थी। हालांकि सफाई कर्मियों की उदासीनता के कारण परिजनों में भोजन को लेकर असंतोष देखा गया। इस अवसर पर तहसीलदार राकेश कुमार ¨सह, बीडीओ रमेश कुमार, जिला संयोजक रामजी तिवारी, सीआरपीएफ के एसपी आईबीपी ¨सह, चौकी इंचार्ज जितेंद्रनाथ चौहान, ग्राम प्रधान छन्नू राम, अजय पांडेय, फूलगेन खरवार, चन्द् प्रकाश दूबे ,मणिकर्णिका देवी, रेंजर जानकी शरण श्रीवास्तव समेत तमाम लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी