मधुमक्खियों के काटने से सात घायल

कंदवा थाना क्षेत्र के कोरमी गांव में वुधवार की शाम आधा दर्जन से उपर लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया ।लोग आम के पेड़ के नीचे बैठे रहे ।जिनका निजी चिकित्सालय कंदवा में इलाज कराया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 09:12 PM (IST)
मधुमक्खियों के काटने से सात घायल
मधुमक्खियों के काटने से सात घायल

जासं, बरहनी (चंदौली) : कंदवा थाना क्षेत्र के कोरमी गांव के लोगों पर गुरुवार को मधुमक्खियों का कहर बरपा। हमले में बालिका समेत सात लोग घायल हो गए। लोग तेज धूप में राहत महसूस करने को पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी मधुमक्खियों का झुंड टूट पड़ा। घायलों का इलाज कंदवा स्थित निजी चिकित्सालय में कराया गया। इसके बाद हालत में सुधार हुआ।

गुरुवार की दोपहर लोग आम के पेड़ की नीचे बैठकर ठंडे हो रहे थे। तभी पेड़ की डाली पर छत्ता लगाए मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा। उनके हमले से चार वर्षीय छोटी समेत कुंभनाथ राय (60), शिवकुमार राय (62), केवल राम (50), फौजदार राय (83), अनिल राय (45), मिठू राय (25) घायल हो गए। लोगों ने वहां से भागकर किसी तरह अपने को सुरक्षित किया। मधुमक्खियों के काटने से शरीर में सूजन होने लगी। ग्रामीणों ने घायलों को इलाज को कंदवा स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को छुट्टी दे दी। घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। लोगों का कहना रहा कि पेड़ की छाया में अक्सर लोग धूप से बचने को बैठते हैं, लेकिन मधुमक्खियों ने पहली बार हमला किया। सहमे ग्रामीण अब मधुमक्खियों का छत्ता उजाड़ने की योजना बनाने लगे हैं।

chat bot
आपका साथी