घटिया किस्म के मास्क व सैनिटाइजर की हो रही बिक्री

कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के बीच बाजार में मुनाफाखोरी का वायरस सक्रिय है। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए हर कोई मास्क और सैनिटाइजर खरीदने के लिए परेशान है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2020 06:33 PM (IST)
घटिया किस्म के मास्क व सैनिटाइजर की हो रही बिक्री
घटिया किस्म के मास्क व सैनिटाइजर की हो रही बिक्री

जासं, चकिया (चंदौली) : कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के बीच बाजार में मुनाफाखोरी का वायरस भी सक्रिय है। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए हर कोई मास्क और सैनिटाइजर खरीदने के लिए परेशान है। ऐसे में विक्रेताओं ने भी दाम बढ़ा कर कमाई शुरू कर दी है। इसकी आड़ में घटिया किस्म के मास्क और नकली सैनिटाइजर भी खपाए जा रहे हैं। आरोप कि सीएम के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा। इससे वैश्विक महामारी के दौर में लोगों को जेब ढीली करनी पड़ रही है।

हैंड सैनिटाइजर व मास्क की बढ़ती मांग से मेडिकल स्टोर पर इनकी कमी दिखाई पड़ रही है। संचालक बढ़ी मांग का लाभ उठाकर सामान दोगुने-तिगुने दाम पर बेच रहे हैं। दरअसल, नगर व कस्बाई इलाके के दुकानदार वाराणसी की मंडी से इन सामानों को मंगाते हैं। यहां सोमवार से लॉकडाउन भी हो गया है। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव दिलाने में सहायक सैनिटाइजर व मास्क की और किल्लत हो जाएगी। ट्रिपल लेयर मास्क पहले 100-150 रुपये में मिलता था, अब 250 रुपये तक बेचा जा रहा है। इसी तरह दस रुपये में मिलने वाला सामान्य सर्जिकल मास्क को 25-30 रुपये में बेचा जा रहा है। असल में आम लोग मास्क की गुणवत्ता परखने की समझ नहीं रखते हैं इससे विक्रेता सिगल लेयर मास्क भी ट्रिपल लेयर बता बेच रहे हैं। बाजार में उतारा नकली सैनिटाइजर

बार-बार हाथ धोने की विशेषज्ञों की सलाह पर सैनिटाइजर की मांग में जबरदस्त उछाल आया है। इसके दाम भी बढ़ा कर वसूले जा रहे हैं। अब तो बाजार में नकली सैनिटाइजर उतार दिया गया है और बिक्री की जा रही है। जानकारों के मुताबिक, नकली सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा कम होती है, जो बैक्टीरिया को ठीक से नष्ट नहीं कर पाती है। आरोप कि औषधि प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं है। स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाना जरूरी नहीं

प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाना जरूरी नहीं है। जिसे खांसी, जुकाम, बुखार या गले में दिक्कत हो, वही मास्क का उपयोग करें। साधारण मास्क भी काम करेगा। बार-बार साबुन से हाथ धोएं या हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें। खांसते या छींकते समय मुंह पर रुमाल जरूर लगाएं। सभी दुकानदारों को मास्क व सैनिटाइजर की बिक्री अंकित मूल्य पर करने की हिदायत दी गई है। शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई होगी। मानक के विपरीत मास्क व सैनिटाइजर का बिक्री करते हुए पाए जाने पर कानूनसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

-शीपू गिरि, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट।

chat bot
आपका साथी