दूसरे दिन भी कफूर्य जैसा माहौल , नगर व गांव सन्नाटा

कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेशव्यापी साप्ताहिक प्रतिबंधों का असर रविवार को भी दिखा। नगर व ग्रामीण इलाके में दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर ताला लटकता रहा। इसके चलते लोगों ने घरों से बाहर निकलने से परहेज किया। ऐसे में सड़कों व गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। प्रतिबंधों का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस का पहरा दिखा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 04:15 PM (IST)
दूसरे दिन भी कफूर्य जैसा माहौल , नगर व गांव सन्नाटा
दूसरे दिन भी कफूर्य जैसा माहौल , नगर व गांव सन्नाटा

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेशव्यापी साप्ताहिक प्रतिबंधों का असर रविवार को भी दिखा। नगर व ग्रामीण इलाके में दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर ताला लटकता रहा। इसके चलते लोगों ने घरों से बाहर निकलने से परहेज किया। ऐसे में सड़कों व गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। प्रतिबंधों का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस का पहरा दिखा।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर लगाम के लिए सरकार ने सप्ताह के अंत में शनिवार व रविवार को दो दिवसीय प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। इस दौरान समस्त गतिविधियों को ठप रखने का निर्देश है। बाजार, दुकानों के साथ ही निजी व सरकारी दफ्तरों को बंद रखने का नियम लागू किया गया है। साथ ही बेवजह लोगों से घरों के बाहर न निकलने की अपील की गई। प्रतिबंध का असर मुख्यालय समेत जिले के ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला। बाजार पूरी तरह से बंद रहे। सुबह के वक्त फल, दूध, सब्जी आदि की दुकानें कुछ समय के लिए खोलने की अनुमति दी गई। लेकिन 10 बजे तक इन्हें भी बंद करा दिया गया। इसके बाद सड़कें सूनी हो गईं। सोमवार को प्रतिबंध समाप्त होने के बाद दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और दफ्तर खुलेंगे। जिले के पीडीडीयू नगर व चकिया में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद को देखते हुए जिलाधिकारी ने लॉकडाउन लागू कर दिया है। इसके चलते चकिया तिराहे से लेकर पड़ाव तक व चकिया नगर को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी