नई शिक्षा नीति का प्रचार, एक घंटे खूबिया गिना रहे प्रधानाचार्य

जागरण संवाददाता चंदौली शिक्षा विभाग नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार में जुट गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:04 AM (IST)
नई शिक्षा नीति का प्रचार, एक घंटे खूबिया गिना रहे प्रधानाचार्य
नई शिक्षा नीति का प्रचार, एक घंटे खूबिया गिना रहे प्रधानाचार्य

जागरण संवाददाता, चंदौली : शिक्षा विभाग नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार में जुट गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद कुमार राय ने प्रधानाचार्यों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रधानाचार्य गूगल मीट के जरिए रोजाना एक घंटे तक नई शिक्षा नीति की खूबियां बता रहे हैं। गूगल मीट से अधिक से अधिक शिक्षकों, अभिभावकों व छात्रों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि लोग नई प्रणाली से वाकिफ हो सकें।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से पिछले दिनों शिक्षा नीति में आमूलचूल परिवर्तन किया गया है। इससे शिक्षा प्रणाली पूरी तरह से बदल चुकी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीआइओएस की ओर से गूगल मीट के लिए बाकायदा रोस्टर जारी किया गया है। एक सप्ताह के कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को रोजाना एक घंटे तक नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी देनी है। सोमवार को सकलडीहा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. एसके लाल ने संबोधित किया। उन्होंने कहा, नई शिक्षा नीति से प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव होंगे। बच्चों के पालन-पोषण से लेकर उनके अधिगम तक की व्यवस्था होगी। वहीं व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। व्यावसायिक शिक्षा में पारंगत छात्रों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। इससे जीविकोपार्जन में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। 15 सितबर को नगर पालिका इटंर कालेज के प्रधानाचार्य डा. महेंद्र पांडेय, 16 को राजकीय हाईस्कूल गायघाट के प्रधानाचार्य डा. मुकेश श्रीवास्तव, 17 को आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज चकिया के प्रधानाचार्य डा. नागेंद्र शर्मा और मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. रामचंद्र शुक्ला, 18 को जीआइसी चकिया के शिक्षक रविभूषण त्रिपाठी व राजकीय हाईस्कूल त्रिभुवनपुर के प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद, 19 को राजकीय हाईस्कूल सोनवार नौगढ़ के प्रधानाचार्य डा. कृष्णमुरारी सिंह एक घंटे तक अपने विचार रखेंगे। प्रधानाचार्यों को विषय दिया गया है।

chat bot
आपका साथी