मिट्टी की सेहत ठीक रहेगी तभी बेहतर होगा उत्पादन

किसान कल्याण मिशन के तहत गुरुवार को चकिया नौगढ़ व शहाबगंज ब्ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 01:05 AM (IST)
मिट्टी की सेहत ठीक रहेगी तभी बेहतर होगा उत्पादन
मिट्टी की सेहत ठीक रहेगी तभी बेहतर होगा उत्पादन

जागरण संवाददाता, चंदौली : किसान कल्याण मिशन के तहत गुरुवार को चकिया, नौगढ़ व शहाबगंज ब्लाक परिसर में किसान मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि विज्ञानी डा. अभय दीप गौतम ने मिट्टी का परीक्षण कराने पर बल दिया। कहा मिट्टी की सेहत ठीक रहेगी तभी बेहतर उत्पादन होगा। मेले में कृषि विभाग, पशुपालन, बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहीं। किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।

चकिया में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार हितकारी योजनाएं चला रही हैं। इसका लाभ किसानों तक पहुंचे इसके लिए कृषि विभाग की ओर से मेले का आयोजन किया गया। जागरूकता से ही किसानों को उनका हक व अधिकार मिलेगा। उप कृषि निदेशक राजीव भारती ने शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल ने फसलों में लगने वाले रोग व कीटाणु के बाबत बताया। डीडीएम नावार्ड तनुज सेन ने विभिन्न बैंकों से किसानों को मिलने वाले अनुदान ऋण व अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने का आह्वान किया। उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. आरपी भारती ने खेती किसानी के साथ ही पशुपालन के लिए प्रेरित किया। पीएम, सीएम आवास सहित सोलर पंप योजना के तहत 31 किसानों को प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। बीडीओ सरिता सिंह, सीडीपीओ राकेश कुमार, किसान नेता वीरेंद्र पाल, योगी देशराज, डा. कुंदन कुमार, परशुराम सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन प्राविधिक सहायक अमरनाथ पटेल ने किया।

शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में कृषक गोष्ठी व कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों की ओर से लगाए स्टाल पर योजना की जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी एसपी सिंह, बीडीओ धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य शम्भू नाथ, कमंडल पासवन, अनुग्रह नरायण सिंह, प्रदीप जायसवाल आदि उपस्थित थे। संचालन डा सुजीत कुमार ने किया।

नौगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड परिसर में किसान मेला का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक राजीव भारती, बीडीओ सुदामा यादव, भाजपा नेता शिव शंकर सिंह पटेल, सुजीत सिंह, मुस्तकीम, भगवानदास अग्रहरि, सुनील सिंह, राहुल मिश्रा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी