छह घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, बदला जाएगा ट्रांसफार्मर

जागरण संवाददाता चंदौली जिला मुख्यालय स्थित 132 केवी उपकेंद्र में 40 एमवीए के स्थान पर 63 एमवीए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:37 PM (IST)
छह घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, बदला जाएगा ट्रांसफार्मर
छह घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, बदला जाएगा ट्रांसफार्मर

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिला मुख्यालय स्थित 132 केवी उपकेंद्र में 40 एमवीए के स्थान पर 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक यहां काम चलेगा। बार-बार ट्रिपिग की समस्या के चलते ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। इस दौरान बिजली आपूर्ति के लिए स्थानीय स्तर पर रोस्टर बनाया गया है। नए रोस्टर से नगरीय व ग्रामीण इलाकों में बिजली मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में छह घंटे आपूर्ति बाधित रहेगी।

चंदौली ग्रामीण फीडर से सुबह 10 से शाम चार बजे व शाम सात से सुबह सात बजे तक बिजली आपूर्ति होगी। इसी तरह सकलडीहा व बगही फीडर से जुड़े कनेक्शनधारकों को दोपहर एक से शाम सात बजे और रात 10 से सुबह 10 बजे तक बिजली मिलेगी। बिलारीडीह फीडर के गांवों में सुबह सात से दोपहर दो बजे, शाम चार से रात 11 बजे व रात 11:30 से सुबह सात बजे तक बिजली आपूर्ति होगी। उपखंड अधिकारी ज्योति प्रकाश अस्थाना ने बताया कि गर्मी के दिनों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाता है। 40 एमवीए के स्थान पर अब 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इस दौरान जिला मुख्यालय की बिजली आपूर्ति पूर्ववत रहेगी। ट्रांसफार्मर लगने के बाद ग्रामीण इलाकों में भी बिजली आपूर्ति स्थानीय स्तर पर तय रोस्टर से अनुसार की जाएगी। ऐसे में लोग पहले ही तैयारी कर लें।

chat bot
आपका साथी