मुख्यालय के बैंकों में पुलिस की पहरेदारी, शारीरिक दूरी का पालन

मुख्यालय के बैंकों में पुलिस की पहरेदारी शारीरिक दूरी का पालन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 10:48 PM (IST)
मुख्यालय के बैंकों में पुलिस की पहरेदारी, शारीरिक दूरी का पालन
मुख्यालय के बैंकों में पुलिस की पहरेदारी, शारीरिक दूरी का पालन

जागरण संवाददाता, चंदौली : बैंकों में भीड़ उमड़ने और शारीरिक दूरी का पालन न किए जाने की वजह से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस ने पहरेदारी शुरू कर दी है। स्टेट बैंक, यूबीआइ समेत प्रमुख बैंक शाखाओं पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। पुलिसकर्मी लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करा रहे हैं। वहीं बैंक शाखा में प्रवेश से पहले लोगों को सैनिटाइज भी किया जा रहा।

सरकार की ओर से लॉकडाउन में जीवनयापन के लिए लोगों के खाते में धनराशि भेजी जा रही है। पैसा निकालने के लिए काफी तादात में लोग बैंक पहुंच रहे हैं। बैंक शाखाओं के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग रही थी। मुख्यालय स्थित प्रमुख बैंक शाखाओं में भी शारीरिक दूरी का कोई ध्यान नहीं था। ऐसे में बैंक प्रशासन ने पुलिस की मदद ली है। स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक समेत अन्य बैंकों की शाखाओं पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। पुलिसकर्मी बैंकों के बाहर बाकायदे एक-एक मीटर की दूरी पर लोगों को लाइन में लगवा रहे हैं। वहीं एक-एक कर लोगों को बैंक के अंदर घुसने दिया जा रहा है। बैंक में प्रवेश से पहले सैनिटाइज किया जा रहा है। डेटॉल के घोल से लोगों का हाथ धुलवाया जा रहा है। बैंक के अंदर जमा-निकासी काउंटर के सामने रस्सी बांधकर दूरी बढ़ाई गई है। कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। एलडीएम पवन कुमार झा ने बताया कि प्रमुख बैंक शाखाओं पर पुलिसकर्मियों को तैनात कराया गया है। ताकि लोग शारीरिक दूरी का पालन करें।

chat bot
आपका साथी