अधिकारियों के फरमान को नहीं मानते चौकी प्रभारी

अधिकारियों के फरमान को नही मानते चौकी प्रभारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 10:34 PM (IST)
अधिकारियों के फरमान को नहीं मानते चौकी प्रभारी
अधिकारियों के फरमान को नहीं मानते चौकी प्रभारी

जासं, सकलडीहा (चंदौली) : लगातार हो रहीं मौतों से नई बाजार चौकी प्रभारी सबक नहीं ले रहे। लोगों के विरोध पर उच्चाधिकारियों ने ओवरलोड ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाई लेकिन चौकी प्रभारी के क्षेत्र में ट्रकों व बड़े डाले के ट्रैक्टरों का आवागमन धड़ल्ले से जारी है। सड़क किनारे बसे ग्रामीण व सड़क पर चल रहे लोग पहिए पर दौड़ रही मौतों को देख दहशत में हैं। एसपी से चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है।

ट्रकों से हो रही मौतों के बाद ग्रामीण मुखर हैं। बीते तीन दिनों के अंदर सलेमपुर की छात्रा ‌िर्स्वणमा सिंह और अमरीपुर निवासी गुंजा पांडेय की ट्रक से दबकर दर्दनाक मौत हो गयी। जगह-जगह चक्काजाम कर ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग हो रही है। तमाम सड़के भी क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने डीएम व एसपी को पाबंदी लगाने का सख्त निर्देश दिया है। लेकिन नईबाजार चौकी प्रभारी कि मिलीभगत से ओवरलोड ट्रकों व बड़े डाले वाले ट्रैक्टरों का आवागमन गांवों के बीच से जारी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच व भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि नो एंट्री व ओवरलोड वाहनों के चलने पर पाबंदी लगाई गई है। अवहेलना पर सम्बन्धित चौकी प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी