लोकतंत्र की मजबूती को मतदान हमारा अधिकार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:30 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 09:30 PM (IST)
लोकतंत्र की मजबूती को मतदान हमारा अधिकार
लोकतंत्र की मजबूती को मतदान हमारा अधिकार

जागरण संवाददाता, चंदौली : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा लोकतंत्र की मजबूती को मतदान करना हमारा अधिकार है। इसमें सभी को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया।

जनपद के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज, पालीटेक्निक के छात्रों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक किया। लोगों को जागरूक किया मतदान से ही हम लोकतंत्र की नींव को मजबूत बना सकते हैं। इससे देश का सतत विकास होगा। ऐसे में प्रत्येक मतदाता का यह कर्तव्य है कि वह मतदान में अवश्य भाग ले। डीएम ने ई-इपिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डा विनोद राय, एसडीएम सदर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे।

धानापुर प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार को कस्बा स्थित अमरवीर इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। कस्बे में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया। प्रधानाचार्य अजय शेखर सिंह ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। अखिलेश कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, संतोष सिंह, रणधीर, संजय वर्मा आदि मौजूद थे।

नियामताबाद विकास खंड के साधन सहकारी समिति पचोखर से पांडेयपुर तक सरस्वती ज्ञान निकेतन चंदाइत, स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट, बीपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिहुलिया के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। अंजनी कुमार चौबे, बृजेश कुमार बिद, दिलीप कुमार मौर्य, राजन कुमार गुप्ता, मारकंडेय गुप्ता आदि मौजूद थे।

इलिया में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सैदूपुर किसान इंटर कालेज के छात्रों ने स्लोगन के माध्यम से मतदान करने के अपील की। प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। सैदूपुर, सरैया, बसाढी खरौझा गांव होते हुए कालेज पहुंची। राम प्रकाश राय, संजय सिंह चंदेल आदि मौजूद थे।

नौगढ़ राजकीय महाविद्यालय और राजकीय इंटर कालेज के छात्रों ने कस्बे में जागरूकता रैली निकाली प्राचार्य डाक्टर रमेश कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाई। डाक्टर अनुराग, डाक्टर तेज प्रकाश, डाक्टर सुरेश प्रसाद जायसवाल आदि थे। चकिया में एसडीएम अजय कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। बैंड बाजा के साथ निकली रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए तहसील परिसर में पहुंची। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार धरांव इंटर कालेज के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने हरी झंडी दिखाई। शहाबगंज में गांधी स्मारक इंटर कालेज के छात्रों ने रैली निकाली।

chat bot
आपका साथी