सहायता न करने वाले दो चिकित्सकों का एक दिन का वेतन कटा

जागरण संवाददाता शहाबगंज (चंदौली) स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को आयोजित नसबंद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:43 PM (IST)
सहायता न करने वाले दो चिकित्सकों का एक दिन का वेतन कटा
सहायता न करने वाले दो चिकित्सकों का एक दिन का वेतन कटा

जागरण संवाददाता, शहाबगंज (चंदौली) : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को आयोजित नसबंदी शिविर में मिली खामियों पर सीडीओ व सीएमओ ने देर शाम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की जमकर क्लास लगाई। पता चला कि डाक्टर रजनीश कुमार व डाक्टर मणिकेश का शिविर में कोई सहयोग नहीं था। इस पर दोनों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

सीडीओ ने कहा किसी चिकित्सक ने मरीजों को बाहर की दवा लिखी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। केंद्र में जब भी ऐसे शिविर का आयोजन हो तो 30 आपरेशन ही व्यवस्था करें। नसबंदी शिविर में अव्यवस्था की शिकायत मंडलीय अधिकारियों तक पहुंची थी। आयुक्त वाराणसी मंडल व अपर निदेशक स्वास्थ्य के निर्देश पर सीडीओ और सीएमओ ने देर शाम पीएचसी का निरीक्षण किया था। कहा नसबंदी शिविर में टेंट, चारपाई, गद्दे चादर आदि की व्यवस्था हर हाल में हो। कहा शिविर में जो भी महिलाएं आएं उन्हें स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार भोजन उपलब्ध कराएं। इस दौरान भर्ती महिलाओं को सीएमओ ने पांच-पांच दिन की दवा दी। वहीं बीडीओ धर्मजीत सिंह ने बिस्कुट व चाय की व्यवस्था कराई। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर आरबी सरन, प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर हरीश चंद्रा, डाक्टर संदीप गौतम, अवधेश कुमार, एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी, अमर सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। सीओ जीआरपी ने कोतवाली का किया निरीक्षण

: सीओ जीआरपी अखिलेश राय ने शुक्रवार को स्थानीय जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। लगभग दो घंटे के निरीक्षण में उन्होंने थाने के हर स्थानों पर जांचकर पूछताछ की। सिपाहियों से असलहा चलवाकर देखा। मालखाना, अभिलेख, मेस, कर्मचारियों के आवासों में सफाई रखने का निर्देश दिया। जो मुकदमे लंबित हैं उनके निस्तारण के साथ माल की बरामदगी भी कराई जाए। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें। इंस्पेक्टर आरके सिंह सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी