कालेश्वर मंदिर के निर्माण का अधिकारियों ने लिया जायजा

वाराणसी विकास प्राधिकरण के एक्सईएन सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को कालेश्वर महादेव मंदिर में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 11:01 PM (IST)
कालेश्वर मंदिर के निर्माण का अधिकारियों ने लिया जायजा
कालेश्वर मंदिर के निर्माण का अधिकारियों ने लिया जायजा

जासं, सकलडीहा (चंदौली) : वाराणसी विकास प्राधिकरण के एक्सईएन सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को कालेश्वर महादेव मंदिर में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।

चतुर्भुजपुर स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट से संबद्ध कालेश्वर महादेव मंदिर के सुंदरीकरण को लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने काशी विश्वनाथ मंदिर के सीओ विशाल सिंह को बुलाकर सुंदरीकरण कराने का आग्रह किया था। बीते कई माह से सुंदरीकरण कार्य प्रारंभ है। इस क्रम में विकास प्राधिकरण के एक्सईएन नरेन्द्र सिंह और अवर अभियंता अतुल मिश्रा ने मंदिर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया व गुणवत्तापूर्ण कार्य पर संतोष जताया। ठेकेदार को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इस मौके पर पुजारी राजेश पांडेय, ठेकेदार योगेश सिंह, विशाल सिंह, विपिन राय व कुंज बिहारी गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी