ट्रैफिक का नहीं इंतजाम, लग रहा भयंकर जाम

नगर की सड़कों के फुटपाथ पर अतिक्रमण नासूर बन गया है। गांधी तिराहा हो या फिर पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित मुख्य सड़क। सड़क की दोनों पटरियों पर ठेले खमोचे लगाकर सब्जी विक्रेता इस कदर अतिक्रमण किए हुए हैं कि आए दिन नगर में जाम का झाम बना रहता है। समस्या के निदान को लेकर नगर पंचायत व पुलिस गंभीर नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:02 AM (IST)
ट्रैफिक का नहीं इंतजाम, लग रहा भयंकर जाम
ट्रैफिक का नहीं इंतजाम, लग रहा भयंकर जाम

जासं, चकिया (चंदौली) : नगर की सड़कों के फुटपाथ पर अतिक्रमण नासूर बन गया है। गांधी तिराहा हो या फिर पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित मुख्य सड़क। सड़क की दोनों पटरियों पर ठेले खोमचे लगाकर सब्जी विक्रेता इस कदर अतिक्रमण किए हैं कि आए दिन नगर में जाम का झाम बना रहता है। समस्या के निदान को लेकर नगर पंचायत व पुलिस गंभीर नहीं है। जनता सड़क पर पैदल चलने को मजबूर हैं। ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

नगर में ट्रैफिक का इंतजाम नहीं है। इससे आए दिन जाम के चलते राहगीरों व नागरिकों को मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं। सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन व अतिक्रमण का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। फुटपाथ पर पूरे दिन कब्जा रहता है। इससे लोगों को पैदल आवागमन में असुविधा होती है। शमशेर ब्रिज, गांधी पार्क, झंडा गली, चंद्रप्रभा रेंज कार्यालय व वीपी सिंह चौराहा के निकट बराबर भीड़भाड़ बनी रहती है। इन स्थानों पर फुटपाथ पर अतिक्रमण के अलावा कुछ दुकानदार व स्थानीय लोग सड़क किनारे ईट, गिट्टी व निर्माण सामग्री गिराकर अतिक्रमण किया गया है, जो जाम का प्रमुख सबब बन चुका है। बिहार, वाराणसी, मीरजापुर, पीडीडीयू नगर जाने वाले बड़े वाहनों के नगर से गुजरने के दौरान दिक्कत होती है। इसके चलते जाम लगने से कई बार तू-तू, मैं-मैं की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। लोगों ने कहा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों का बराबर आवागमन होता रहता है, लेकिन अतिक्रमण के प्रति कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हालांकि बीते दिनों एसडीएम सीपू गिरी अधिकारियों संग बैठक कर अतिक्रमण हटाने रणनीति बना चुके हैं। अतिक्रमण कब हटेगा, यह भविष्य के गर्त में है। लोगों ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी