नेटवर्क की गड़बड़ी से मोबाइल सेट हुए शोपीस

तहसील क्षेत्र में 15 दिन से नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:00 AM (IST)
नेटवर्क की गड़बड़ी से मोबाइल सेट हुए शोपीस
नेटवर्क की गड़बड़ी से मोबाइल सेट हुए शोपीस

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : तहसील क्षेत्र में 15 दिन से नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं। सरकारी, गैर सरकारी उपभोक्ताओं का आरोप है कि निजी कंपनियां उनके साथ छलावा कर रही हैं। तीन व पांच महीने का प्लान तो दे रहे लेकिन नेटवर्क की समस्या पर कंपनियों का ध्यान नहीं है। उपभोक्ताओं ने कंपनियों के टोल फ्री नंबर पर शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन समस्या दूर नहीं किया जा सका। आरोप लगाया स्थानीय बीएसएनएल उपकेंद्र में ऑपरेटर, कर्मचारी नहीं रहता है। लक्ष्मणपुर गांव के नसीम, अमदहां चरनपुर के छन्नू राम, लौवारी के कालिका प्रसाद, परसहवा के पुरुषोत्तम राय, बरवाडीह के संदीप जायसवाल, परसिया के बृजेश राय, बरबसपुर के कलाम, बजरडीहा के राजनाथ आदि ने आरोप लगाया कि निजी कंपनियां छलावा कर रही हैं। नेटवर्क के नाम पर हमेशा मोबाइल से नेटवर्क गायब रहता है।

chat bot
आपका साथी