बिहार जा रही 15 लाख की शराब संग खलासी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चंदौली : भगवानपुर रेलवे क्रा¨सग के पास गुरुवार को पुलिस ने एक डीसीएम (ट्रक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 08:23 PM (IST)
बिहार जा रही 15 लाख की शराब संग खलासी गिरफ्तार
बिहार जा रही 15 लाख की शराब संग खलासी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चंदौली : भगवानपुर रेलवे क्रा¨सग के पास गुरुवार को पुलिस ने एक डीसीएम (ट्रक) से 458 पेटी शराब बरामद की। शराब पशु आहार की बोरियों के नीचे छुपा कर बिहार के बक्सर ले जाई जा रही थी। पुलिस की घेरेबंदी होते देख चालक गाड़ी रोक भाग खड़ा हुआ जबकि खलासी पकड़ा गया। बरामद शराब की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ¨सह ने बताया जानकारी हुई कि वाराणसी की ओर से एक डीसीएम शराब लेकर बिहार जा रहा है। सूचना मिलते ही एसएचओ आशुतोष ओझा ने पुलिस टीम गठित कर भगवानपुर क्रा¨सग के पास एक ढाबा पर घेरेबंदी कर दी। पुलिस की कई गाड़ियां देख चालक गाड़ी रोककर फरार हो गया। खलासी भी भाग रहा था कि पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर धर दबोचा। गाड़ी की तलाशी ली गई तो चारों ओर से पशु आहार की बोरियां लदी थी। एक बार तो पुलिस कर्मियों को लगा गलत गाड़ी पकड़ ली गई लेकिन बोरियों की दो छल्ली हटाई गई तो नीचे हिमाचल प्रदेश की ब्रांड प्रीमियम व्हीस्की शराब निकली। पुलिस खलासी समेत डीसीएम को कोतवाली ले आई। गिनती कराई तो 458 पेटियां निकली। उनमें 180 एमएल की 21984 शीशी निकली। एक शीशी 70 रुपये के हिसाब से 15.38 लाख की शराब है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की। जंगल में उतारते हैं शराब

यूपी के रास्ते बिहार जाने वाली शराब को तस्कर जंगलों में बने स्टोर में रखते हैं। गुरुवार को पकड़ी गई शराब भी बक्सर के जंगल में ले जाई जा रही थी। वहां बने स्टोर रूम में शराब रखी जाती है। वहां से बक्सर ही नहीं अन्य जनपदों में इसकी आपूर्ति की जाती है। अलग से नंबर प्लेट मिली

पकड़े गए डीसीएम से पुलिस को एक अन्य नंबर प्लेट मिली। तस्कर अक्सर नंबर प्लेट बदलकर डीसीएम को जिले की सीमा से ले जाते थे। सूत्र बताते हैं कि पकड़ा गया डीसीएम चंदौली जनपद का है। आसपास के जिलों में ही यह देखा जाता है। शराब तस्करी से कयास लगाया जा रहा है कि शराब की शीशियों पर भले ही हिमाचल प्रदेश लिखा है पर शराब आसपास के जिलों से ही आपूर्ति हुई है। क्योंकि पूर्व में भारी मात्रा में पकड़ी गई शराब बांबे निर्मित थी लेकिन पकड़ी गई थी नौगढ़, नियामताबाद और सकलडीहा क्षेत्र में। खलासी सोनभद्र का

पकड़े गए खलासी ने अपना नाम आजाद यादव, निवासी मद्धुपुर राब‌र्ट्सगंज सोनभद्र बताया। जबकि फरार चालक शिवाननंद यादव निवासी रामनगर वाराणसी है।

chat bot
आपका साथी